Ek Deewane Ki Deewaniyat Collection Day 2: दिवाली के मौके पर रिलीज हुई हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाल मचा रखा है. मिलाप जावेरी के निर्देशन में बनी यह फिल्म 'थामा' जैसी बड़ी रिलीज के साथ क्लैश होने के बावजूद दर्शकों का दिल जीत रही है. पहले दिन ही 9 करोड़ रुपये की मजबूत ओपनिंग करने के बाद, दूसरे दिन भी फिल्म ने अच्छी पकड़ बनाए रखी.
रिपोर्ट्स के मुताबिक बुधवार को फिल्म ने 7.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इससे कुल दो दिनों का घरेलू नेट कलेक्शन 16.50 करोड़ रुपये हो गया है. यह आंकड़ा बताता है कि फिल्म वीकडे पर भी स्थिर बनी हुई है. बजट वसूलने की शानदार शुरुआत हुई है. फिल्म का कुल बजट करीब 30 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. महज दो दिनों में ही 16.50 करोड़ रुपये कमा लेना एक बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि इससे फिल्म ने अपना आधा बजट वसूल कर लिया है.
'थामा' से कम शो मिलने के बावजूद फिल्म ने डबल डिजिट ओपनिंग हासिल की. अगर यह रफ्तार बनी रही, तो 'एक दीवाने की दीवानियत' जल्द ही हिट का तमगा हासिल कर लेगी. कम बजट वाली फिल्म होने से प्रॉफिट मार्जिन भी ज्यादा रहेगा. फिल्म ने चार रिकॉर्ड तोड़कर इतिहास रच दिया है. 'एक दीवाने की दीवानियत' ने रिलीज के महज 48 घंटों में चार बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए.
'एक दीवाने की दीवानियत' ने दूसरे दिन मचाया धमाल
सबसे पहले, यह हर्षवर्धन राणे की करियर की सबसे ज्यादा ओपनिंग वाली फिल्म बन गई, जो उनकी सुपरहिट 'सनम तेरी कसम' (ओपनिंग करीब 5 करोड़) को पीछे छोड़ चुकी है. दूसरा, 2025 की चार बॉलीवुड फिल्मों - 'मेरे हसबैंड की बीवी' (लाइफटाइम 12.25 करोड़), 'द भूतनी' (12.52 करोड़), 'क्रेजी' (14.03 करोड़) और 'बैडअस रविकुमार' (13.78 करोड़) - के लाइफटाइम कलेक्शन को दो दिनों में ही मात दे दी. तीसरा, दूसरे दिन सुबह के शो में 11.80% ऑक्यूपेंसी के साथ यह 2025 की आठवीं सबसे ज्यादा सुबह वाली फिल्म बनी.
एक साथ तोड़ डाले चार रिकॉर्ड
चौथा, 'थामा' से बेहतर होल्ड दिखाते हुए वीकडे पर सिर्फ 17% ड्रॉप के साथ फिल्म ने साबित किया कि वर्ड ऑफ माउथ का जादू चल रहा है. फिल्म की इंटेंस लव स्टोरी और इमोशनल डेप्थ दर्शकों को खींच रही है. हर्षवर्धन का दमदार अभिनय और सोनम बाजवा की केमिस्ट्री को खूब सराहा जा रहा है. हालांकि कुछ रिव्यूज मिले-जुले हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर फैंस इसे 'पीयर सिनेमा' बता रहे हैं.