Navya Nair Gajra: गजरे के शौक ने लुटाए 1.14 लाख, साउथ की किस हसीना को बालों में गजरा लगाने पर भरना पड़ा लाखों का जुर्माना
मलयालम सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री नव्या नायर हाल ही में एक अलग वजह से सुर्खियों में आ गई हैं. ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न हवाई अड्डे पर उनके बैग में चमेली के फूलों का गजरा मिलने के कारण उन पर 1.14 लाख रुपये का भारी जुर्माना लगाया गया. नव्या ने बताया कि उनके पिता ने कोच्चि में उनके लिए चमेली का गजरा खरीदा था.
Navya Nair Gajra: मलयालम सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री नव्या नायर हाल ही में एक अलग वजह से सुर्खियों में आ गई हैं. ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न हवाई अड्डे पर उनके बैग में चमेली के फूलों का गजरा मिलने के कारण उन पर 1.14 लाख रुपये का भारी जुर्माना लगाया गया. यह घटना तब हुई जब नव्या विक्टोरिया मलयाली एसोसिएशन द्वारा आयोजित ओणम उत्सव में हिस्सा लेने मेलबर्न पहुंची थीं.
नव्या ने बताया कि उनके पिता ने कोच्चि में उनके लिए चमेली का गजरा खरीदा था. उन्होंने इसे दो हिस्सों में बांटा- एक हिस्सा उन्होंने कोच्चि से सिंगापुर की यात्रा के दौरान अपने बालों में लगाया और दूसरा हिस्सा बाद में यूज के लिए अपने हैंडबैग में रख लिया.
साउथ की हसीना को बालों में गजरा लगाने पर भरना पड़ा लाखों का जुर्माना
नव्या ने एक कार्यक्रम में इस घटना का जिक्र करते हुए कहा, 'यह मेरी अनजाने में हुई गलती थी. मुझे नहीं पता था कि यह कानून के खिलाफ है. लेकिन नियम तो नियम हैं.' उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज में सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें भी शेयर कीं, जिसमें वह गजरा पहने नजर आईं. उन्होंने मजाक में लिखा, 'जुर्माना भरने से पहले का ड्रामा!' उनकी यह पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई. नव्या ने अपनी गलती स्वीकारी और यात्रियों को सलाह दी कि वे ऐसे नियमों का ध्यान रखें. नव्या नायर, जिन्होंने 2001 में फिल्म 'इष्टम' से डेब्यू किया था, मलयालम सिनेमा में अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं.
और पढ़ें
- Bhupen Hazarika Birth Anniversary: लता मंगेशकर संग जुड़ा नाम, संघर्ष के दिनों में पत्नी ने छोड़ा साथ, जयंती पर जानें भूपेन हजारिका के अनसुने किस्से
- Salman Khan: 'मैंने किसी का करियर नहीं खाया', आरोप लगाने वालों को सलमान खान ने दिया करारा जवाब
- Tiger Shroff: टाइगर श्रॉफ का करोड़ों का सौदा, ‘बागी 4’ की सफलता के बाद की बड़ी कमाई, बेचा लग्जरी अपार्टमेंट