Salman Khan: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अक्सर अपनी बेबाक बातों और साफगोई के लिए सुर्खियों में रहते हैं. हाल ही में बिग बॉस 19 के वीकेंड का वार एपिसोड में उन्होंने एक बार फिर ऐसा ही बयान दिया जिसने सभी का ध्यान खींच लिया. एपिसोड में जब एक्ट्रेस शहनाज गिल अपने भाई शहबाज बदेशा के लिए सलमान से काम की गुजारिश करती दिखीं, तो सलमान ने इस विषय पर खुलकर जवाब दिया.
बिग बॉस 13 फेम शहनाज गिल शो में बतौर गेस्ट आईं और उन्होंने अपने भाई शहबाज का समर्थन करते हुए कहा, 'सर, उसे कुछ काम दे दीजिए. सात साल से शो में रहना उसका सपना रहा है.' इसके साथ ही शहनाज ने यह भी कहा कि सलमान खान लोगों का करियर बनाने के लिए मशहूर हैं. इस पर रिएक्ट करते देते हुए सलमान ने साफ कहा कि उन्होंने कभी किसी का करियर न तो बनाया है और न ही बिगाड़ा है.
सलमान ने कहा, 'लांचन भी डाला है कि कितने के डुबाए हैं. खास तौर पर डूबने वाले तो मेरे हाथ में हैं ही नहीं. लेकिन आजकल ये सब चलता है ना कि ‘करियर खा जाएगा’. कौन सा करियर खाएगा? पर अगर खाना हो तो मैं अपना खुद का करियर खा जाऊंगा. क्योंकि मैं कभी-कभी संतुष्ट हो जाता हूं.' उन्होंने यह भी कहा कि उन पर कई बार आरोप लगाए गए हैं कि उन्होंने कई कलाकारों को दबाया, लेकिन सच्चाई यह है कि यह कभी उनके हाथ में नहीं था.
Megastar Salman Khan during #BiggBoss19 WKV:
Making a career is in God's hands… people have even accused me of ruining others careers,and if I get selfish, I might just end up ruining my own. People have been kind, and God has been even kinder.#SalmanKhan pic.twitter.com/w33mhqqVai— 𝑺ᴀʟᴍᴀɴᴏᴘʜɪʟᴇ 🚩 (@katarsalmanfan) September 7, 2025Also Read
- Chandra Grahan Controversy: चंद्रग्रहण के दौरान नॉनवेज खाने पर मचा बवाल, घर में घुस कर महिलाओं के फाड़े कपड़े और पुरुषों को घसीट कर पीटा
- अमेरिका में हरियाणा के युवक की हत्या, खुले में पेशाब करने से रोका तो चला दी गोलियां, डंकी रूट से पहुंचा था विदेश
- कार की सनरूफ से बाहर था बच्चे का सिर, लोहे के एंगल से जा टकराया, रूह कंपा देने वाली वीडियो
टीवी शो के साथ-साथ सलमान खान इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' की शूटिंग में भी व्यस्त हैं. यह फिल्म भारत-चीन के बीच गलवान घाटी में हुई झड़प पर आधारित है. फिल्म में सलमान पहली बार चित्रांगदा सिंह के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे. इसके अलावा ज़ेन शॉ, अंकुर भाटिया, हर्षिल शाह, हीरा सोहल, अभिलाष चौधरी और विपिन भारद्वाज भी अहम किरदार में नजर आएंगे. इस फिल्म को अपूर्व लाखिया डायरेक्ट कर रहे हैं और इसमें सलमान कथित तौर पर कर्नल बिक्कुमल्ला संतोष बाबू की भूमिका निभाते दिखेंगे.