माही विज और जय भानुशाली ने शादी के 15 साल बाद कंफर्म किया तलाक, बोले- कहानी में कोई विलेन नहीं
टीवी इंडस्ट्री के मशहूर कपल माही विज और जय भानुशाली ने शादी के 15 साल बाद अलग होने का फैसला लिया है. दोनों ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए तलाक की पुष्टि की और साफ कहा कि उनके फैसले में कोई नकारात्मकता या विलेन नहीं है.
मुंबई: टीवी की दुनिया के पॉपुलर कपल माही विज और जय भानुशाली ने अपनी शादीशुदा जिंदगी को खत्म करने का फैसला लिया है. 15 साल तक साथ रहने के बाद दोनों ने अलग होने की पुष्टि कर दी है. यह खबर सामने आते ही टीवी इंडस्ट्री और फैंस के बीच हलचल मच गई है. लंबे समय से इनके रिश्ते को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं, जिन पर अब खुद कपल ने विराम लगा दिया है.
जय और माही ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपने सेपरेशन की जानकारी दी. पोस्ट में उन्होंने लिखा कि उन्होंने जिंदगी के इस सफर में अलग अलग रास्ते चुनने का फैसला किया है. हालांकि उन्होंने यह भी साफ किया कि वे एक दूसरे के साथ सम्मान और दोस्ती बनाए रखेंगे. दोनों का कहना है कि यह फैसला शांति और समझदारी के साथ लिया गया है.
बच्चों के लिए साथ निभाने का वादा
अपने पोस्ट में कपल ने अपने तीनों बच्चों का जिक्र किया. उन्होंने लिखा कि वे अपने बच्चों तारा खुशी और राजवीर के लिए हमेशा बेस्ट पेरेंट्स बने रहेंगे. भले ही वे पति पत्नी के रूप में अलग हो रहे हों, लेकिन बच्चों की परवरिश और भविष्य के लिए वे एक टीम की तरह काम करते रहेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि बच्चों के लिए जो भी जरूरी होगा वे हर जिम्मेदारी निभाएंगे.
पोस्ट में बताया कहानी में कोई विलेन नहीं
जय और माही ने अपने बयान में खास तौर पर इस बात पर जोर दिया कि उनके रिश्ते के खत्म होने के पीछे कोई तीसरा व्यक्ति या नकारात्मक वजह नहीं है. उन्होंने लिखा कि उनकी इस कहानी में कोई विलेन नहीं है. यह फैसला किसी गुस्से या ड्रामे का नतीजा नहीं बल्कि आपसी समझ और शांति से लिया गया कदम है. उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी भी तरह का अनुमान लगाने से पहले इस बात को समझें.
कपल ने यह भी साफ किया कि वे एक दूसरे की रिस्पेक्ट हमेशा करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि वे आगे भी एक दूसरे को सपोर्ट करेंगे और दोस्त बने रहेंगे. अपने फैंस और चाहने वालों से उन्होंने सम्मान और प्यार की उम्मीद जताई. उनका कहना है कि यह निजी फैसला है और इसे समझदारी के साथ देखा जाना चाहिए.