जय भानुशाली संग तलाक की अफवाहों के बीच एलिमनी मांग रही है माही विज? खुद दिया जवाब
तलाक और पांच करोड़ रुपये गुजारा भत्ता की अफवाहों के बीच माही विज ने वीडियो जारी कर सच्चाई बताई है. एक्ट्रेस ने कहा कि जय हमेशा उनका परिवार रहेंगे और हर महिला को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर होना चाहिए.
मुंबई: टीवी की चर्चित जोड़ी जय भानुशाली और माही विज इन दिनों अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में हैं. सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें तेजी से फैल रही हैं कि दोनों अब एक-दूसरे से अलग हो सकते हैं. बताया गया कि जय और माही ने अपनी 15 साल की शादी के बाद तलाक का फैसला कर लिया है.
कुछ रिपोर्ट्स में यहां तक दावा किया गया कि माही जय से पांच करोड़ रुपये का गुजारा भत्ता मांग रही हैं. हालांकि, अब माही विज ने इन खबरों पर खुलकर बात की है और सच्चाई सामने रखी है.
एलिमनी की अफवाहों पर माही विज का बयान
माही विज ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर कर इन सभी खबरों का जवाब दिया. एक्ट्रेस ने बेहद शांत लहजे में कहा कि इन अफवाहों में बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर कोई बात सच होती है तो उसका सबूत होना चाहिए. माही ने कहा, जब सबूत हो तब बात कीजिए. मुझे गुजारा भत्ता ही समझ नहीं आता. मेरे लिए अगर एक इंसान पैसा कमाता है तो एक औरत का उस पर हक नहीं बनता जब आप रिश्ते से अलग हो जाते हैं. मैं यह बात अपने लिए नहीं बल्कि हर महिला के लिए कहती हूं.
माही ने आत्मनिर्भरता पर दिया जोर
माही विज ने आगे कहा कि अगर कोई महिला काम करने में सक्षम है तो उसे खुद अपने पैरों पर खड़ा होना चाहिए. उन्होंने कहा कि गुजारा भत्ता सिर्फ उन महिलाओं के लिए सही है जिन्होंने कभी काम नहीं किया या जिनके पास कोई साधन नहीं है. माही ने कहा, जो महिलाएं काम करने में सक्षम हैं उन्हें ऐसा करना चाहिए और अपने पिता या पति के पैसों पर निर्भर नहीं रहना चाहिए बल्कि हमेशा स्वतंत्र रहने की कोशिश करनी चाहिए.
एक्ट्रेस ने कहा कि जब रिश्ते साथ हों तो दोनों को एक-दूसरे का सम्मान करना चाहिए, लेकिन जब रास्ते अलग हो जाएं तो हर व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी खुद निभानी चाहिए. माही ने कहा, जब रास्ते अलग हो जाते हैं तो अपना खुद कमाओ और जब साथ में हो तब भी हर लड़की को आर्थिक रूप से स्वतंत्र होना चाहिए न कि अपने पिता या पति के पैसे पर निर्भर.
तलाक की खबरों पर दी सफाई
माही ने यह साफ नहीं किया कि क्या वह और जय वाकई अलग हो रहे हैं, लेकिन उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि वे किसी भी अफवाह पर यकीन न करें. उन्होंने कहा, जब तक आप लोग मेरे मुंह से नहीं सुनते किसी खबर पर मत जाइए. कृपया हमारी निजता का सम्मान कीजिए और हमें अकेला छोड़ दीजिए. अगर हमें कुछ बताना होगा तो हम खुद बताएंगे.