कितनी अमीर हैं 'बच्चन फैमिली की बहू'? नेटवर्थ जान उड़ जाएंगे होश
Antima Pal
2025/11/01 12:01:10 IST
करियर में दी तमाम ब्लॉकबस्टर फिल्म
उन्होंने अपने अब तक के करियर में तमाम ब्लॉकबस्टर फिल्म दी हैं.
Credit: imdb फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी
उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी तगड़ी है.
Credit: imdb ऐश्वर्या राय हैं मशहूर एक्ट्रेस
वहीं अपने सफल अभिनय करियर की बदौलत, ऐश्वर्या राय न केवल फेम हासिल किया है.
Credit: imdb आलीशान जिंदगी जीती हैं 'बच्चन फैमिली की बहू'
बच्चन फैमिली की ये बहू काफी आलीशान जिंदगी जीती हैं.
Credit: imdbकितनी रईस हैं एक्ट्रेस
चलिए यहां जानते हैं ऐश्वर्या राय बच्चन कितनी अमीर हैं.
Credit: imdbनेटवर्थ सुन रह जाएंगे शॉक्ड
रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐश्वर्या की नेट वर्थ करीब 900 करोड़ रुपये है.
Credit: imdbभारत की दूसरी सबसे अमीर हसीना
जो उन्हें भारत की दूसरी सबसे अमीर एक्ट्रेस बनाती है.
Credit: imdbजीता था मिस वर्ल्ड का खिताब
1 नवंबर 1973 को जन्मी ऐश्वर्या राय ने मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था.
Credit: imdbकरियर में दी कई सुपरहिट फिल्में
इसके बाद उन्होंने फिल्मों का रुख किया और उनका करियर काफी सफल रहा.
Credit: imdb