IND Vs SA

Mahavatar Narsimha: 'ब्लॉकबस्टर फिल्म...', विष्णु पुराण पर आधारित 'महावतार नरसिम्हा' देख इमोशनल हुए दर्शक, X पर आई कमेंट्स की बाढ़!

एनिमेटेड फिल्म 'महावतार नरसिम्हा' ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. होमबले फिल्म्स और क्लीम प्रोडक्शंस द्वारा प्रस्तुत इस फिल्म को दर्शक एक दमदार और इमोशनल अनुभव बता रहे हैं. विष्णु पुराण, नरसिम्हा पुराण और श्रीमद्भागवत पुराण पर आधारित यह फिल्म भगवान विष्णु के नरसिम्हा अवतार की कहानी को भव्य तरीके से पेश करती है.

social media
Antima Pal

Mahavatar Narsimha X Review: 25 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई एनिमेटेड फिल्म 'महावतार नरसिम्हा' ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. होमबले फिल्म्स और क्लीम प्रोडक्शंस द्वारा प्रस्तुत इस फिल्म को दर्शक एक दमदार और इमोशनल अनुभव बता रहे हैं. विष्णु पुराण, नरसिम्हा पुराण और श्रीमद्भागवत पुराण पर आधारित यह फिल्म भगवान विष्णु के नरसिम्हा अवतार की कहानी को भव्य तरीके से पेश करती है. रिलीज के बाद से ही X पर दर्शकों के कमेंट्स की बाढ़ आ गई है, जहां इसे 'ब्लॉकबस्टर' और 'सैयारा का एंटी वायरस' तक कहा जा रहा है.

हालांकि कुछ दर्शकों ने कहानी की गति और कुछ एनिमेशन त्रुटियों की ओर इशारा किया, लेकिन कुल मिलाकर फिल्म को सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है. 30 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म पहले दिन 2.29 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है, जिसमें हिंदी बेल्ट से सबसे ज्यादा कमाई हुई. अश्विन कुमार के निर्देशन और होमबले फिल्म्स की भव्य प्रस्तुति ने इसे भारतीय एनिमेशन सिनेमा में एक मील का पत्थर बना दिया है.