Nitish Bharadwaj: टीवी के श्री कृष्ण की रियल लाइफ 'महाभारत', पत्नी से परेशान हैं एक्टर
Nitish Bharadwaj: हाल ही एक इंटरव्यू में नीतीश का उनकी बेटियों को लेकर दर्द छलका है. उनकी बेटियों ने उनसे कहा था कि आपको पिता बोलने में शर्म आती है.
नई दिल्ली: बीआर चोपड़ा का सीरियल 'महाभारत' तो आपने देखा ही होगा, इस सीरियल को लोगों ने काफी पसंद किया था. इस सीरियल में कृष्ण का रोल अदा करने वाले नीतीश भारद्वाज इस वक्त काफी मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. हाल ही एक इंटरव्यू में नीतीश का उनकी बेटियों को लेकर दर्द छलका है. उनकी बेटियों ने उनसे कहा था कि आपको पिता बोलने में शर्म आती है.
वहीं नीतीश भारद्वाज ने अपनी पत्नी स्मिता गेट से तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी डाली हुई है. दोनों फिलहाल अलग रह रहे हैं, नीतीश भारद्वाज ने अभी हाल ही में अपनी पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया था. एक्टर ने आरोप लगाया कि उनकी पत्नी ने उन्हें मानसिक रूप से टॉर्चर किया है, इस कारण से इनकी बेटियां भी इनसे परेशान हैं.
वहीं नीतिश की पत्नी ने भी उन पर कई आरोप लगाए हैं. इस आरोप को झूठा कहते हुए नीतीश ने कहा कि वो बहुत झूठी है और उसने मेरे बच्चों से भी झूठ बोला है. जब मैं अपने बच्चों से मिलने गया तो उन्होंने मुझसे बोला कि हमें आपको पापा कहने में घिन आती है. अभिनेता ने बताया ये सुनकर उनका दिल टूट गया था.
अभिनेता ने बताया कि उनकी बेटी ने 5 मिनट की मुलाकात के बाद उन्हें दरवाजे से बाहर का रास्ता दिखा दिया. इसको देखते ही अभिनेता दुखी हो गए और अब उनका केस फैमिली कोर्ट में चल रहा है.