जीनत अमान बनीं शिल्पा शेट्टी! एक्ट्रेस का नया लुक देख फैंस के छूटे पसीने


Antima Pal
2025/09/02 17:20:10 IST

'हरे कृष्ण हर राम' लुक में छाईं एक्ट्रेस

    हाल ही में उनकी कुछ तस्वीरें वायरल हुईं, जिनमें वे 'हरे कृष्ण हर राम' लुक में नजर आईं.

Credit: social media

एक्ट्रेस ने फैंस को बनाया दीवाना

    इस लुक ने फैंस को दीवाना बना दिया और उनकी तुलना दिग्गज अभिनेत्री जीनत अमान से की जा रही है.

Credit: social media

फैंस को आई 70 के दशक के रेट्रो फैशन की याद

    शिल्पा का यह स्टाइल 70 के दशक के रेट्रो फैशन की याद दिलाता है, जिसने इंटरनेट पर धूम मचा दी.

Credit: social media

कॉर्ड सेट में चश्मा लगाकर दिखाया स्वैग

    शिल्पा ने इन तस्वीरों में पीले रंग का फ्लोरल आउटफिट पहना है, जो एक कॉर्ड सेट है.

Credit: social media

सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की तस्वीरें वायरल

    इस सेट में फ्लेयर्ड पैंट्स और डीप नेक शर्ट का शानदार कॉम्बिनेशन देखने को मिला.

Credit: social media

हमेशा चर्चा में रहती हैं एक्ट्रेस

    शिल्पा शेट्टी हमेशा से अपने फिटनेस और स्टाइल के लिए चर्चा में रहती हैं.

Credit: social media

योगा वीडियोज हों या फैशन स्टेटमेंट्स हर तरफ होती है तारीफ

    चाहे वह योगा वीडियोज हों या फैशन स्टेटमेंट्स, वे हर बार कुछ नया लेकर आती हैं.

Credit: social media

जीनत अमान के आइकॉनिक स्टाइल की आई याद

    फैंस का कहना है कि शिल्पा का यह लेटेस्ट लुक जीनत अमान के आइकॉनिक स्टाइल की याद दिलाता है.

Credit: social media

जीनत अमान का आज भी ये अंदाज लोगों को है याद

    बता दें कि जीनत अमान की फिल्म 'हरे रामा हरे कृष्णा' 1971 में रिलीज हुई थी और गाने 'दम मारो दम' में दिखा उनका ये अंदाज और लुक आज भी लोगों को याद है.

Credit: social media
More Stories