जीनत अमान बनीं शिल्पा शेट्टी! एक्ट्रेस का नया लुक देख फैंस के छूटे पसीने


Antima Pal
02 Sep 2025

'हरे कृष्ण हर राम' लुक में छाईं एक्ट्रेस

    हाल ही में उनकी कुछ तस्वीरें वायरल हुईं, जिनमें वे 'हरे कृष्ण हर राम' लुक में नजर आईं.

एक्ट्रेस ने फैंस को बनाया दीवाना

    इस लुक ने फैंस को दीवाना बना दिया और उनकी तुलना दिग्गज अभिनेत्री जीनत अमान से की जा रही है.

फैंस को आई 70 के दशक के रेट्रो फैशन की याद

    शिल्पा का यह स्टाइल 70 के दशक के रेट्रो फैशन की याद दिलाता है, जिसने इंटरनेट पर धूम मचा दी.

कॉर्ड सेट में चश्मा लगाकर दिखाया स्वैग

    शिल्पा ने इन तस्वीरों में पीले रंग का फ्लोरल आउटफिट पहना है, जो एक कॉर्ड सेट है.

सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की तस्वीरें वायरल

    इस सेट में फ्लेयर्ड पैंट्स और डीप नेक शर्ट का शानदार कॉम्बिनेशन देखने को मिला.

हमेशा चर्चा में रहती हैं एक्ट्रेस

    शिल्पा शेट्टी हमेशा से अपने फिटनेस और स्टाइल के लिए चर्चा में रहती हैं.

योगा वीडियोज हों या फैशन स्टेटमेंट्स हर तरफ होती है तारीफ

    चाहे वह योगा वीडियोज हों या फैशन स्टेटमेंट्स, वे हर बार कुछ नया लेकर आती हैं.

जीनत अमान के आइकॉनिक स्टाइल की आई याद

    फैंस का कहना है कि शिल्पा का यह लेटेस्ट लुक जीनत अमान के आइकॉनिक स्टाइल की याद दिलाता है.

जीनत अमान का आज भी ये अंदाज लोगों को है याद

    बता दें कि जीनत अमान की फिल्म 'हरे रामा हरे कृष्णा' 1971 में रिलीज हुई थी और गाने 'दम मारो दम' में दिखा उनका ये अंदाज और लुक आज भी लोगों को याद है.

More Stories