Bihar Assembly Elections 2025

हॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर, 57 की उम्र में David Hekili Kenui Bell का निधन

हॉलीवुड एक्ट्रेस डेविड हेलिकी केनुई बेल, जिन्होंने हाल ही में डिज्नी की लाइव-एक्शन फिल्म लिलो एंड स्टिच में शेव आइस मैन का किरदार निभाया था उनका सोमवार रात निधन हो गया. यह दुखद खबर उनकी बहन जलिने कनानी बेल ने फेसबुक पोस्ट के जरिए दी.

Imran Khan claims
Social Media

David Hekili Kenui Bell Dies: हॉलीवुड एक्ट्रेस डेविड हेलिकी केनुई बेल, जिन्होंने हाल ही में डिज्नी की लाइव-एक्शन फिल्म लिलो एंड स्टिच में शेव आइस मैन का किरदार निभाया था उनका सोमवार रात निधन हो गया. यह दुखद खबर उनकी बहन जलिने कनानी बेल ने फेसबुक पोस्ट के जरिए दी. बहन ने यह भी लिखा कि वह हमेशा उनके साथ बिताए गए पलों की यादों को जीवित रखेंगी.

डेविड हाल ही में अपनी फिल्म लिलो एंड स्टिच के प्रीमियर में बेहद खुश थे और उन्होंने अपनी फिल्म की स्क्रीनिंग में अपने परिवार के साथ भाग लिया था. यह प्रीमियर दो हफ्ते पहले हवाई के कपोलेई शहर में हुआ था, जहां डेविड फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित थे.

भावुक पोस्ट में बहन ने किया याद

डेविड की बहन ने अपनी भावुक पोस्ट में लिखा कि वह 18 साल की थी जब डेविड उनके जीवन में आए और यह उनके लिए सबसे बड़ा तोहफा साबित हुआ. उन्होंने कहा कि डेविड ने हमेशा सभी रिश्तों में निस्वार्थ प्यार और स्नेह दिया.

डेविड केवल एक्टिंग में ही नहीं, बल्कि वॉयस-ओवर और टूरिज्म के क्षेत्र में भी गहरा इंटरेस्ट रखते थे. वह कोना ब्रू के ब्रांड एंबेसडर के रूप में एक्टिव थे और हवाई के कोना एयरपोर्ट के PA सिस्टम पर उनकी आवाज भी सुनाई देती थी, जिससे यात्रियों को बेहतर अनुभव होता था.

डेविड के प्रतिनिधि ने व्यक्त किया शोक

डेविड के निधन की खबर फैलने के बाद उनके फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. डेविड के प्रतिनिधि लाशौना डाउनी ने TMZ को बताया, 'यह सच में दिल तोड़ने वाला है. डेविड केवल एक महान कलाकार नहीं थे, बल्कि उन्होंने 'आलोहा' की भावना को सच्चे अर्थों में जीते थे'. 

India Daily