होंडा ने भारत में अपनी नई एडवेंचर बाइक XL750 Transalp को लॉन्च कर दिया है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत ₹10.99 लाख रखी गई है. इस बाइक की बुकिंग देशभर के Honda BigWing डीलरशिप पर शुरू हो चुकी है और डिलीवरी जुलाई से शुरू होगी. Honda की ये नई पेशकश उन लोगों के लिए है जो रफ्तार और रोमांच दोनों के शौकीन हैं.
शहर की सड़कों से लेकर उबड़-खाबड़ रास्तों तक, XL750 Transalp हर जगह परफॉर्म करने के लिए तैयार है. इसका डिजाइन, टेक्नोलॉजी और दमदार इंजन – तीनों मिलकर इसे एक ऑल-इन-वन एडवेंचर बाइक बनाते हैं.
इस बाइक का डिजाइन पहली नजर में ही ध्यान खींचता है. इसका पतला लेकिन एग्रेसिव लुक और एयरोडायनामिक फ्रंट वाइज़र इसे स्टाइलिश और दमदार बनाते हैं. ड्यूल LED प्रोजेक्टर हेडलाइट्स न सिर्फ बेहतर रोशनी देती हैं, बल्कि बाइक को प्रीमियम लुक भी देती हैं.
बाइक में 5-इंच का कलर TFT डिस्प्ले दिया गया है, जो राइडिंग से जुड़ी हर जानकारी साफ-साफ दिखाता है. इसके साथ ही इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉलिंग, म्यूजिक कंट्रोल, SMS अलर्ट और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन जैसी खूबियां भी हैं.
XL750 Transalp में 755cc का लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन है जो 90bhp की पावर और 75Nm का टॉर्क देता है. 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस यह इंजन हर तरह की सड़कों पर स्मूद और तेज परफॉर्म करता है.
इसमें 21 इंच का फ्रंट और 18 इंच का रियर स्पोक व्हील सेटअप है, जो उबड़-खाबड़ रास्तों पर बेहतरीन कंट्रोल देता है. इसकी राइडिंग पोजिशन भी बेहद कम्फर्टेबल है, जिससे लंबी यात्राएं थकाने वाली नहीं होतीं.
XL750 Transalp की बुकिंग देशभर के Honda BigWing शोरूम पर शुरू हो गई है. जुलाई से इसकी डिलीवरी शुरू होगी. एडवेंचर से भरपूर राइडिंग के शौकीनों के लिए ये बाइक किसी सपने से कम नहीं.