Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: 'क्योंकि सास भी...' में बरखा बिष्ट बनेंगी विलेन, तुलसी-मिहिर की जिंदगी में आएगा नया तूफान
पॉपुलर टीवी शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की धमाकेदार वापसी ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. दो हफ्ते पहले शुरू हुए इस शो के नए सीजन ने पहले ही एपिसोड से कहानी को रफ्तार दे दी है. अब एक बड़े ट्विस्ट के साथ मशहूर एक्ट्रेस बरखा बिष्ट शो में एंट्री कर रही हैं, जो तुलसी और मिहिर की जिंदगी में नया ड्रामा लाने वाली हैं.
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: पॉपुलर टीवी शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की धमाकेदार वापसी ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. दो हफ्ते पहले शुरू हुए इस शो के नए सीजन ने पहले ही एपिसोड से कहानी को रफ्तार दे दी है. अब एक बड़े ट्विस्ट के साथ मशहूर एक्ट्रेस बरखा बिष्ट शो में एंट्री कर रही हैं, जो तुलसी और मिहिर की जिंदगी में नया ड्रामा लाने वाली हैं.
तुलसी-मिहिर की जिंदगी में आएगा नया तूफान
बरखा बिष्ट इस शो में एक अहम किरदार निभाएंगी. खबरों की मानें तो वह मिहिर वीरानी की लव इंटरेस्ट के रूप में नजर आएंगी. उनका किरदार ग्रे शेड्स वाला होगा, जो तुलसी और मिहिर के रिश्ते में तनाव पैदा करेगा. बरखा का यह किरदार शांति निकेतन में हलचल मचाने वाला है और वीरानी परिवार की एकता को चुनौती देगा. हालांकि बरखा ने अपने रोल के बारे में ज्यादा खुलासा नहीं किया है, लेकिन उनका कहना है कि यह किरदार कहानी में एक नया मोड़ लाएगा.
शो की कहानी अब तक कई ट्विस्ट्स से भरी रही है. हाल ही में तुलसी को विरेन की सच्चाई का पता चला, जिसके बाद उसने उसका सामना किया. लेकिन परी ने तुलसी पर ही अपनी शादी तोड़ने का इल्जाम लगाया. इस तनाव के बीच बरखा की एंट्री कहानी को और रोमांचक बनाएगी. बरखा की एक्टिंग का जादू 'कसौटी जिंदगी की', 'तेनाली रामा' और 'शादी मुबारक' जैसे शोज में देखा जा चुका है. उनकी मौजूदगी शो में नई जान डालेगी.
29 जुलाई 2025 से शुरू हुआ शो का नया सीजन
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' का यह नया सीजन 29 जुलाई 2025 को शुरू हुआ था. शो में स्मृति ईरानी, अमर उपाध्याय, हितेन तेजवानी, गौरी प्रधान जैसे पुराने सितारे वापस आए हैं. नई कहानी तुलसी और उसके बच्चों - अंगद, परी और हृतिक के इर्द-गिर्द घूमती है. बरखा की एंट्री के साथ दर्शकों को और ड्रामा, इमोशन्स और ट्विस्ट्स का इंतजार है.
और पढ़ें
- Karan Aujla-Honey Singh: पंजाबी सिंगर करण औजला और हनी सिंह ने मानी गलती लेकिन पंजाब महिला आयोग के सामने नहीं हुए पेश, जानें वजह?
- Independence Day 2025 पर सिनेमाघरों में किसकी मचेगी धूम, एडवांस बुकिंग में 'वॉर 2' और 'कुली' की टक्कर, औंधे मुंह गिरी ये फिल्म!
- Abir Gulaal Release: कब रिलीज होगी वाणी कपूर और पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की फिल्म अबीर गुलाल? मेकर्स ने अपनाया दिलजीत का पैंतरा?