Kuberra X Review: सिनेमाघरों में रिलीज हुई धनुष की 'कुबेरा', टिकट खरीदने से पहले जान लें दर्शकों को कैसी लगी फिल्म?
धनुष की तेलुगु डेब्यू फिल्म 'कुबेरा' ने दर्शकों और क्रिटिक्स से जबरदस्त वाहवाही बटोरी है. शेखर कम्मुला द्वारा निर्देशित इस फिल्म में धनुष के साथ नागार्जुन अक्किनेनी और रश्मिका मंदाना ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर फैंस ने इस फिल्म को 'इमोशनल', 'पावरफुल' और 'मस्ट-वॉच' बताते हुए धनुष की एक्टिंग को उनकी अब तक की सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस करार दिया है.

Kuberra X Review: 20 जून 2025 को रिलीज हुई धनुष की तेलुगु डेब्यू फिल्म 'कुबेरा' ने दर्शकों और क्रिटिक्स से जबरदस्त वाहवाही बटोरी है. शेखर कम्मुला द्वारा निर्देशित इस फिल्म में धनुष के साथ नागार्जुन अक्किनेनी और रश्मिका मंदाना ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर फैंस ने इस फिल्म को 'इमोशनल', 'पावरफुल' और 'मस्ट-वॉच' बताते हुए धनुष की एक्टिंग को उनकी अब तक की सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस करार दिया है. कुछ यूजर्स ने इसे 2025 की सर्वश्रेष्ठ तेलुगु फिल्म भी घोषित किया है.
सिनेमाघरों में रिलीज हुई धनुष की 'कुबेरा'
फिल्म की कहानी एक भिखारी के जीवन से सत्ता और धन की ऊंचाइयों तक की यात्रा और उसमें आने वाली नैतिक दुविधाओं के इर्द-गिर्द घूमती है. धनुष ने अपने किरदार को इतनी गहराई से जिंदा किया कि दर्शक उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे. एक यूजर ने लिखा, 'धनुष की परफॉर्मेंस नेशनल अवॉर्ड लायक है, कमाल का अभिनय!' वहीं नागार्जुन के किरदार को सूक्ष्म और प्रभावशाली बताया गया, जबकि रश्मिका और धनुष की केमिस्ट्री को फिल्म का हाईलाइट माना गया.
फिल्म को इन भाषाओं में किया गया रिलीज
कुबेरा को तमिल, तेलुगु, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज किया गया है और यह अमेजन प्राइम वीडियो पर जल्द स्ट्रीम होगी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की है और इसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. धनुष और शेखर कम्मुला की यह जोड़ी निश्चित रूप से सिनेमाई अनुभव को यादगार बना रही है.
Also Read
- करिश्मा कपूर के बाद इस दिग्गज एक्ट्रेस के एक्स हसबैंड का हुआ निधन, 71 की उम्र में ली आखिरी सांस
- Sitaare Zameen Par X Review: हंसाएगी भी और रुलाएगी भी 'सितारे जमीन पर', दर्शकों ने आमिर खान की फिल्म को देख कहा 'मास्टरपीस'
- Kaalidhar Laapata Poster: 'हाउसफुल 5' के बाद 'कालीधर लापता' में नजर आएंगे अभिषेक बच्चन, एक्टर ने फिल्म का पहला पोस्टर किया शेयर