Armaan Malik Summoned By Court: फिर विवादों में घिरे दो बीवियां रखने वाले अरमान मलिक, जानें क्या लगा आरोप?
यूट्यूबर अरमान मलिक और उनकी दो पत्नियों, पायल मलिक और कृतिका मलिक की मुश्किलें बढ़ गई हैं. पंजाब के पटियाला जिला कोर्ट ने तीनों को समन जारी कर 2 सितंबर को पेश होने का आदेश दिया है. यह मामला हिंदू विवाह अधिनियम के उल्लंघन और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने से जुड़ा है. अरमान मलिक, जो 'बिग बॉस ओटीटी 3' में अपनी दोनों पत्नियों के साथ नजर आए थे, अब कानूनी विवाद में फंस गए हैं.
Armaan Malik Summoned By Court: यूट्यूबर अरमान मलिक और उनकी दो पत्नियों, पायल मलिक और कृतिका मलिक की मुश्किलें बढ़ गई हैं. पंजाब के पटियाला जिला कोर्ट ने तीनों को समन जारी कर 2 सितंबर को पेश होने का आदेश दिया है. यह मामला हिंदू विवाह अधिनियम के उल्लंघन और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने से जुड़ा है. अरमान मलिक, जो 'बिग बॉस ओटीटी 3' में अपनी दोनों पत्नियों के साथ नजर आए थे, अब कानूनी विवाद में फंस गए हैं.
फिर विवादों में घिरे दो बीवियां रखने वाले अरमान मलिक
मामले की शुरुआत एक याचिका से हुई, जिसे वकील दविंदर राजपूत ने दायर की. याचिका में दावा किया गया है कि अरमान ने दो नहीं, बल्कि चार शादियां की हैं, जो हिंदू विवाह अधिनियम का उल्लंघन है. इस कानून के अनुसार हिंदू धर्म मानने वाला व्यक्ति एक समय में केवल एक ही विवाह कर सकता है. इसके अलावा पायल मलिक पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप भी है. पायल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने मां काली का रूप धारण किया था. इस वीडियो से कई लोगों की भावनाएं आहत हुईं, जिसके बाद उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की गई.
इस विवाद के बाद अरमान और पायल ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी थी. उन्होंने पटियाला के काली माता मंदिर में पूजा-अर्चना की और क्षमा याचना की. पायल ने मोहाली के एक मंदिर में सात दिनों तक सेवा कार्य भी किया. इसके बावजूद कोर्ट ने तीनों को तलब किया है. याचिकाकर्ता ने मांग की है कि अरमान और उनके परिवार के सोशल मीडिया अकाउंट पर बैन लगाया जाए और उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई हो.
'बिग बॉस ओटीटी 3' से बटोरी थी सुर्खियां
अरमान मलिक, जिनका असली नाम संदीप है, हरियाणा के हिसार के रहने वाले हैं. पहले वह एक निजी बैंक में काम करते थे, लेकिन बाद में दिल्ली आकर यूट्यूबर बने. उनके यूट्यूब चैनल 'मलिक व्लॉग्स' के लाखों फॉलोअर्स हैं. 'बिग बॉस ओटीटी 3' में उनके अनोखे लाइफस्टाइल ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं.
और पढ़ें
- War 2 vs Coolie Clash: 'कुली'-'वॉर 2' की टक्कर से पहले ऋतिक रोशन ने रजनीकांत को ऐसा क्या लिखा जो दंग रह गए फैंस!
- Court Kacheri Review: दिलचस्प कोर्टरूम ड्रामे से भरपूर है वेब सीरीज 'कोर्ट कचहरी', पवन मल्होत्रा और आशीष वर्मा की जोड़ी ने जीता दिल
- Coolie: रजनीकांत ने सिनेमा में पूरे किए शानदार 50 साल, 'कुली' डायरेक्टर लोकेश कनगराज ने लिखा खास नोट