'डॉन 3' में कंफर्म हुई कृति सेनन की एंट्री? पैप्स के 'लेडी डॉन' कहने पर एक्ट्रेस ने इस तरह किया रिएक्ट

Kriti Sanon: बॉलीवुड की मोस्टअवेटेड फिल्म 'डॉन 3' एक बार फिर सुर्खियों में है. खबर है कि एक्ट्रेस कृति सेनन ने इस फिल्म में कियारा आडवाणी की जगह ले ली है. इस फिल्म में रणवीर सिंह नए 'डॉन' का किरदार निभा रहे हैं. फरहान अख्तर ने 2023 में इस प्रोजेक्ट की घोषणा की थी, और इसे पिछले साल शुरू होना था.

Imran Khan claims
Social Media

Kriti Sanon: बॉलीवुड की चर्चित फिल्म 'डॉन 3' एक बार फिर सुर्खियों में है. खबर है कि एक्ट्रेस कृति सेनन ने इस फिल्म में कियारा आडवाणी की जगह ले ली है. इस फिल्म में रणवीर सिंह नए 'डॉन' का किरदार निभा रहे हैं. फरहान अख्तर ने 2023 में इस प्रोजेक्ट की घोषणा की थी, और इसे पिछले साल शुरू होना था. लेकिन कई बार देरी होने के कारण शूटिंग अब तक शुरू नहीं हो पाई है. कियारा आडवाणी, जो पहले इस फिल्म की मेन एक्ट्रेस थीं, ने अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा के बाद निजी जिंदगी को प्राथमिकता देने का फैसला किया और प्रोजेक्ट से हट गईं.

शनिवार शाम को कृति सेनन को मुंबई के एक रेस्टोरेंट के बाहर देखा गया. जैसे ही वह अपनी कार की ओर बढ़ीं, पैपराजी ने मजाक में उन्हें 'लेडी डॉन' कहकर पुकारा. कृति इस पर शरमा गईं और मुस्कुराते हुए कार में बैठ गईं. उनका ये रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसने 'डॉन 3' में उनकी भूमिका की अटकलों को और हवा दे दी. हालांकि, कृति की कास्टिंग को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन उनका यह रिएक्शन फैंस के बीच उत्साह बढ़ा रही है.

क्या कृति बनेंगी नई 'रोमा'?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कृति सेनन 'डॉन 3' में रणवीर सिंह के साथ अहम रोल निभाने के लिए तैयार हैं. मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि कृति ने सैद्धांतिक रूप से अपनी सहमति दे दी है और जल्द ही आधिकारिक तौर पर भी अनाउंस कर सकती हैं. सूत्रों का कहना है कि फरहान अख्तर और उनकी टीम एक ऐसी एक्ट्रेस चाहते थे, जो स्क्रीन पर मजबूत उपस्थिति दर्ज करा सके, और कृति इस किरदार के लिए एकदम फिट हैं. माना जा रहा है कि वह 'रोमा' का किरदार निभा सकती हैं, जिसे पहले जीनत अमान और प्रियंका चोपड़ा निभा चुकी हैं.   

'डॉन' फ्रैंचाइजी का गौरवशाली इतिहास

'डॉन' फ्रैंचाइजी की शुरुआत 1978 में अमिताभ बच्चन की फिल्म से हुई थी. 2006 में फरहान अख्तर ने शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा के साथ इसका रीमेक बनाया, जिसे न्यूचैटेल इंटरनेशनल फैंटास्टिक फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट एशियाई फिल्म का पुरस्कार मिला. 2011 में इसका सीक्वल 'डॉन 2' रिलीज़ हुआ, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया. अब रणवीर सिंह के साथ 'डॉन 3' इस फ्रैंचाइज़ी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की तैयारी में है.

कृति सेनन हाल ही में नेटफ्लिक्स की फिल्म 'दो पत्ती' में नजर आई थीं, जिसमें काजोल, शहीर शेख और तन्वी आज़मी भी थे. यह उनकी प्रोडक्शन कंपनी ब्लू बटरफ्लाई फिल्म्स का पहला प्रोजेक्ट था. इसके अलावा, वह आनंद एल. राय की फिल्म 'तेरे इश्क में' में धनुष के साथ नजर आएंगी. कृति के पास 'कॉकटेल 2' और एक हॉरर थ्रिलर 'नई नवेली' जैसे प्रोजेक्ट भी हैं.

India Daily