Konkona Sen Sharma: ‘मेट्रो इन डिनो’ के सेट पर क्यों छलके कोंकणा सेन के आंसू? डायरेक्टर ने सुनाया मजेदार किस्सा
Konkona Sen Sharma: फिल्म ‘लाइफ इन ए... मेट्रो’ ने दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी थी. यह फिल्म अपनी अनोखी कहानी के लिए जानी जाती है. इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान, एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा अपने दिवंगत सह-कलाकार इरफान खान को याद कर भावुक हो गईं.
Konkona Sen Sharma: 2007 में अनुराग बसु की फिल्म ‘लाइफ इन ए... मेट्रो’ ने दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी थी. यह फिल्म अपनी अनोखी कहानी के लिए जानी जाती है. अब इसका सीक्वल ‘मेट्रो इन डिनो’ जल्द ही बड़े पर्दे पर आने वाला है. इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान, एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा अपने दिवंगत सह-कलाकार इरफान खान को याद कर भावुक हो गईं.
इरफान खान, जिन्हें उनकी बेमिसाल अभिनय प्रतिभा के लिए जाना जाता है, ने अप्रैल 2020 में कैंसर के कारण दुनिया को अलविदा कह दिया. ‘लाइफ इन ए... मेट्रो’ में कोंकणा और इरफान की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. हाल ही में एक इंटरव्यू में कोंकणा ने बताया कि ‘मेट्रो इन डिनो’ की शूटिंग के दौरान कई बार उन्हें इरफान की याद आई. उन्होंने कहा, 'जमाने लगेंगे उनको भुलाने में.' उन्होंने कहा कि कुछ सीन करते समय उनकी कमी सबसे ज्यादा खली.
सेट पर बहे कोंकणा के आंसू
‘मेट्रो इन डिनो’ के गाने के लॉन्च इवेंट में निर्देशक अनुराग बसु ने भी इरफान को याद किया. उन्होंने बताया कि एक सीन की शूटिंग के दौरान कोंकणा रो पड़ीं. बसु ने कहा, 'उस दृश्य का टोन पहली फिल्म से मिलता-जुलता था. अचानक कोंकणा के आंसू छलक पड़े. मुझे अभी भी डर है कि अगर कोई इरफान के बारे में पूछेगा, तो वह फिर भावुक हो जाएंगी,' . उन्होंने यह भी जोड़ा कि इरफान के साथ-साथ केके जैसे अन्य कलाकारों की भी कमी महसूस होती है.
‘मेट्रो इन डिनो’ में कोंकणा मूल फिल्म की एकमात्र कलाकार हैं जो वापसी कर रही हैं. इस बार वह पंकज त्रिपाठी के साथ नजर आएंगी. कोंकणा ने बताया कि कुछ सीन में इरफान की मौजूदगी की कमी साफ महसूस हुई. 'मैं नहीं बताना चाहती कि कौन से दृश्य, लेकिन फिल्म देखकर दर्शकों को पता चल जाएगा,'
इरफान का शानदार योगदान
‘लाइफ इन ए... मेट्रो’ में इरफान और कोंकणा के किरदारों को सुखद अंत मिला था, जो दर्शकों को आज भी याद है. इरफान की स्क्रीन प्रजेंस और उनकी गहरी अभिनय शैली ने हर किरदार को यादगार बना दिया. उनकी कमी न सिर्फ कोंकणा, बल्कि पूरी टीम को खल रही है.
‘मेट्रो इन डिनो’ के प्रमोशन के दौरान कोंकणा ने कहा, 'आज हम जश्न मना रहे हैं, लेकिन इरफान की यादें हमारे साथ हैं.' यह फिल्म न सिर्फ नई कहानी लेकर आ रही है, बल्कि पुरानी यादों को भी ताजा कर रही है. दर्शक बेसब्री से इस सीक्वल का इंतजार कर रहे हैं, जो इरफान की विरासत को भी सम्मान देगी.
और पढ़ें
- SBI Clerk Mains Result 2025: एसबीआई क्लर्क मेन्स रिजल्ट लद्दाख क्षेत्र के लिए जारी, मेरिट लिस्ट ऐसे करें डाउनलोड
- Bihar Elections 2025: चिराग पासवान ने किया साफ– 'तेजस्वी से रिश्ते पारिवारिक, गठबंधन संभव नहीं'; आखिर क्या है सच?
- बकरी बांधने के विवाद ने लिया हिंसक रूप, आपस में भिड़े हिंदू-मुस्लिम समुदाय; एक-दूसरे पर जमकर बरसाए लाठी-डंडे