अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और नीता अंबानी (Nita Ambani) के लाडले बेटे अनंत अंबानी ने 12 जुलाई को राधिका मर्चेंट से शादी की है. शादी में दर्जनों मेहमानों ने शिरकत लिया. बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक सभी मेहमानों ने यहां एंट्री ली. विदेशी मेहमानों की बात करें तो किम कार्दशियन, ख्लो कार्दशियन, माइक टायसन, जॉन सीना, डेविड बेकहम और एडेल, रणवीर सिंह, प्रियंका चोपड़ा, निक जोनास, राम चरण, शाहरुख खान, सलमान खान और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जैसी हस्तियां शामिल हुईं.
पॉपुलर अमेरिकन टीवी पर्सनैलिटी किम कार्दशियन ने अपने सोशल मीडिया पर वैसे तो कई तस्वीरें साझा की है लेकिन अभी हाल की उनकी कुछ फोटो काफी तेजी से वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों को साझा करते हुए किम ने लिखा- 'इंडिया के पास मेरा दिल है..'
इस फोटो में किम मे बेहद सुंदर दिख रही हैं. फोटोज में Kim Kardashian ने एक से बढ़कर एक पोज दिए जो कि उन पर काफी जच रहा है. एक फोटो जिसमें कोई शख्स किम का घूंघट उठा रहा है. हालांकि, उस शख्स का चेहरा नहीं दिख रहा है. लेकिन उन्होंने ब्लैक कुर्ता पहना है.
किम कार्दशियन ने इस दौरान रेड ग्लिटर वाला लहंगा पहना जिसके साथ उन्होंने मैचिंग ब्लाउज और दुपट्टा पहना. इस लहंगे में किम के क्या कहने. किम ने अपनी तस्वीरों के साथ बॉलीवुड सितारों संग भी सेल्फी शेयर की. Kim Kardashian ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है जिसमें उनके साथ ऐश्वर्या राय दिख रही हैं. उन्होंने ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ सेल्फी शेयर की है जो कि अब वायरल हो रही है. ऐश्वर्या और किम कार्दशियन के ये सेल्फी काफी पसंद की जा रही है.