Kiara Advani Video: इमरान हाशमी के गाने पर कियारा आडवाणी-राघव जुयाल की टक्कर, वीडियो में देखें किसने जीता दिल?

Kiara Advani Video: आर्यन खान की पहली फिल्म 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के एक सीन में राघव जुयाल का गाना 'कहो ना कहो' सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लेकिन इस मशहूर अरबी गाने को पहले ही कियारा आडवाणी ने 2019 में मजेदार अंदाज में गाया था. अब इंटरनेट पर दोनों के परफॉर्मेंस की तुलना करते हुए फैंस जमकर रिएक्ट कर रहे हैं.

Instagram
Babli Rautela

Kiara Advani Video: आर्यन खान के डायरेक्शन में बनी नेटफ्लिक्स फिल्म 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' इन दिनों लगातार चर्चा का विषय बनी हुई है. फिल्म का एक सीन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसमें एक्टर और डांसर राघव जुयाल, परवेज के किरदार में, अचानक इमरान हाशमी के लिए गाना गाने लगते हैं. यह गाना 2004 की फिल्म मर्डर का सुपरहिट अरबी टच वाला गाना 'कहो ना कहो' है.

इस सीन की खास बात यह है कि खुद इमरान हाशमी ने इस सीरीज में एक कैमियो किया है. जब राघव ने उनके सामने यह गाना गाया तो दर्शकों को यह एक मजेदार और नॉस्टैल्जिक सरप्राइज लगा. सोशल मीडिया पर यह सीन इतना वायरल हुआ कि शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने भी इसे अपने अकाउंट पर शेयर किया.

कियारा आडवाणी का 2019 वाला थ्रोबैक

हालांकि, राघव के इस वायरल परफॉर्मेंस से काफी पहले, कियारा आडवाणी ने भी इसी गाने को गाने की कोशिश की थी. 2019 में कबीर सिंह की जबरदस्त सक्सेस के बाद कियारा डायरेक्टर नितिन कक्कड़ के एक शो में पहुंची थीं. शो के एक मजेदार सेगमेंट में उनसे 'कहो ना कहो' के अरबी वर्जन को गाने की चुनौती दी गई.

सोशल मीडिया पर फैंस का रिएक्शन

राघव का नया सीन सामने आने के बाद, कियारा का पुराना वीडियो भी सोशल मीडिया पर फिर से वायरल हो गया है. इंस्टाग्राम और रेडिट पर यूज़र्स इस थ्रोबैक क्लिप को शेयर कर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा, 'यह इंटरनेट पर मेरा नया पसंदीदा वीडियो हो सकता है.' दूसरे ने कहा, 'इसने मुझे उनके 'रातान लंबियां' गाने के कवर की याद दिला दी!.' जहां कियारा के फैन्स उनके कॉमिक अंदाज की तारीफ कर रहे हैं, वहीं राघव के चाहने वाले अपने स्टार का बचाव करते हुए लिख रहे हैं, 'उनका पूरा प्रदर्शन <<<<< राघव की कुल्ली कु.'