Kesari Chapter 2: 'कुछ लड़ाइयां हथियारों से नहीं जीती जातीं...'केसरी चैप्टर 2 के टीजर की झलक देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

करण जौहर ने केसरी चैप्टर 2 के बारे में अपडेट देते हुए फिल्म के टीजर की रिलीज डेट और साथ ही फिल्म की नई रिलीज की तारीख की घोषणा की है. टीजर 24 मार्च को जारी किया जाएगा और फिल्म 18 अप्रैल, 2025 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में आएगी.

Imran Khan claims
Social Media

Kesari Chapter 2: सिनेमा प्रेमियों के लिए एक खुशखबरी है, करण जौहर ने केसरी चैप्टर 2 के बारे में अपडेट देते हुए फिल्म के टीजर की रिलीज डेट और साथ ही फिल्म की नई रिलीज की तारीख की घोषणा की है. टीजर 24 मार्च को जारी किया जाएगा और फिल्म 18 अप्रैल, 2025 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में आएगी. जौहर ने इंस्टाग्राम पर खबर साझा करते हुए लिखा, 'कुछ लड़ाइयां हथियारों से नहीं लड़ी जाती. #केसरीचैप्टर2 का टीजर 24 मार्च को जारी किया जाएगा. 18 अप्रैल को रिलीज होगी.' 

केसरी चैप्टर 2 में अक्षय कुमार के साथ साथ अनन्या पांडे और आर माधवन जैसे कई बेहतरीन कलाकार भी दिखाई देंगे. सी शंकरन नायर ने जलियांवाला बाग हत्याकांड के पीछे की सच्चाई को उजागर करने के लिए ब्रिटिश राज के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी.

कब रिलीज होगा केसरी चैप्टर 2 का टीजर

अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म पहले 14 मार्च, 2025 को सिनेमाघरों में एंट्री लेने वाली थी जिसे अब बढ़ा कर 18 अप्रैल, 2025 कर दिया गया है. धर्मा प्रोडक्शंस, लियो मीडिया कलेक्टिव और केप ऑफ गुड फिल्म्स द्वारा निर्मित, केसरी चैप्टर 2 को करण सिंह त्यागी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म का कन्फर्म्ड टाइटल, केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग, उन दिलचस्प और अनकही सच्चाइयों की ओर इशारा करता है जो इसमें उजागर होंगी. 

फैंस कर रहे बेसब्री से इंतजार

अक्षय कुमार के फैंस बेसब्री से रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. खास तौर पर केसरी फ्रैंचाइज के पहले चैप्टर की सफलता के बाद. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सी शंकरन नायर के बहादुर व्यक्तित्व पर फिल्म का फोकस इसे एक ऐतिहासिक और बेहद अहम कहानी बनाता है. जलियांवाला बाग त्रासदी के इर्द-गिर्द ब्रिटिश साम्राज्य की कहानी को चुनौती देने में उनके रोल की कहानी है.

इतनी शानदार कहानी और दमदार कलाकारों के साथ, केसरी चैप्टर 2 इस साल की हिट फिल्मों में से एक होने का वादा करता है. 24 मार्च को टीजर रिलीज और 18 अप्रैल को सिनेमाई शुरुआत के लिए अपने कैलेंडर पर निशान बना लें.

India Daily