menu-icon
India Daily

Kesari Chapter 2 Review: 'केसरी चैप्टर 2' के मुरीद हुए केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, जानें अक्षय कुमार की फिल्म को लेकर क्या कहा?

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दिल्ली में 'केसरी चैप्टर 2' की स्पेशल स्क्रीनिंग में हिस्सा लिया. फिल्म देखने के बाद केंद्रीय मंत्री ने अक्षय कुमार और आर माधवन की फिल्म की एक्स पर अपना रिव्यू शेयर किया. करण सिंह त्यागी द्वारा निर्देशित यह फिल्म 18 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इसमें अनन्या पांडे भी हैं.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Kesari Chapter 2 Review:
Courtesy: social media

Kesari Chapter 2 Review: केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दिल्ली में 'केसरी चैप्टर 2' की स्पेशल स्क्रीनिंग में हिस्सा लिया. फिल्म देखने के बाद केंद्रीय मंत्री ने अक्षय कुमार और आर माधवन की फिल्म की एक्स पर अपना रिव्यू शेयर किया. करण सिंह त्यागी द्वारा निर्देशित यह फिल्म 18 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इसमें अनन्या पांडे भी हैं.

'केसरी चैप्टर 2' के मुरीद हुए केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मंगलवार को दिल्ली में फिल्म देखने के बाद 'केसरी चैप्टर 2' की खूब तारीफ की. उन्होंने अक्षय कुमार की फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा, 'केसरी चैप्टर 2 भारत के स्वतंत्रता संग्राम और जलियांवाला बाग के शहीदों के लिए एक शक्तिशाली, गहराई से प्रभावित करने वाली सिनेमाई श्रद्धांजलि है.'

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी हुई फिल्म की स्क्रीनिंग में शामिल

स्काई फोर्स के बाद अक्षय कुमार साल की अपनी दूसरी रिलीज़ के लिए पूरी तरह तैयार हैं. 'केसरी चैप्टर 2' यह फिल्म जिसमें आर माधवन और अनन्या पांडे भी हैं, 18 अप्रैल, 2025 को रिलीज होने वाली है. मंगलवार को दिल्ली में फिल्म की स्क्रीनिंग आयोजित की गई, जिसमें केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और अन्य मंत्री शामिल हुए.

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने एक्स पर लिखा 'केसरी चैप्टर 2 भारत के स्वतंत्रता आंदोलन और जलियांवाला बाग के शहीदों के लिए एक शक्तिशाली, गहराई से प्रभावित करने वाली सिनेमाई श्रद्धांजलि है. यह मनोरंजक कहानी आपको कोर्ट रूम के बीच में ले जाती है, जहां अक्षय कुमार वकील सर सी. शंकरन नायर जी की भूमिका निभाते हुए, जालियांवाला बाग हत्याकांड की सच्चाई को सामने लाने के लिए छल और झूठ के जाल को तोड़ते हैं, यह हर भारतीय और न्याय के चैंपियन के लिए देखना ज़रूरी है.'

अक्षय कुमार ने पीएम मोदी का किया धन्यवाद

स्क्रीनिंग के दौरान मीडिया से बात करते हुए अक्षय ने स्क्रीनिंग आयोजित करने के लिए पुरी को धन्यवाद दिया और यह भी कहा कि उन्हें खुशी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिल्म के बारे में पता है और उन्होंने इसे स्वीकार किया है. केसरी चैप्टर 2 जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद वकील सी. शंकरन नायर की अंग्रेजों के खिलाफ कानूनी लड़ाई पर आधारित है. अक्षय नायर की भूमिका निभा रहे हैं और आर. माधवन उनके खिलाफ वकील नेविल मैककिनले की भूमिका में हैं.