अक्षय कुमार की 'केसरी 2' भी होगी फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट में शामिल? 6 दिन में बजट का आधा भी वसूल नहीं पाई फिल्म
अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' बॉक्स ऑफिस पर कछुए की चाल रही है. फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 6 दिन हो गए है लेकिन इसके बावजूद 'केसरी 2' अपने बजट का आधा भी वसूल नहीं पाई है. चलिए जानते है कि फिल्म ने छठे दिन कितनी कमाई की है.

Kesari 2 Box Office Collection Day 6: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' बॉक्स ऑफिस पर कछुए की चाल रही है. फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 6 दिन हो गए है लेकिन इसके बावजूद 'केसरी 2' अपने बजट का आधा भी वसूल नहीं पाई है. चलिए जानते है कि फिल्म ने छठे दिन कितनी कमाई की है. करण सिंह त्यागी द्वारा निर्देशित अक्षय कुमार की 'केसरी 2' ने अपने पहले दिन 7.75 करोड़ रुपये कमाए है. इसने अपने पहले वीकेंड पर 29.75 रुपये कमाए. लेकिन सोमवार से ही इसकी कमाई में गिरावट देखी जा रही है.
अक्षय कुमार की 'केसरी 2' भी होगी फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट में शामिल?
अक्षय कुमार स्टारर 'केसरी 2' ने 18 अप्रैल को अच्छी कमाई की और अपने पहले वीकेंड पर अच्छा परफॉर्म करने में सफल रही. लेकिन हफ्ते भर में इसकी कमाई में गिरावट आने लगी और 6वें दिन तक यह अपनी शुरुआती कमाई से आधी से भी कम रह गई. बुधवार को फिल्म ने केवल 3.20 करोड़ रुपये की कमाई की.
6 दिन में बजट का आधा भी वसूल नहीं पाई फिल्म
बता दें कि 'केसरी 2' जलियांवाला बाग की घटना के बाद की घटनाओं और सी शंकरन नायर द्वारा ब्रिटिश साम्राज्य को चुनौती देने के तरीके पर आधारित है. इस मनोरंजक कोर्टरूम ड्रामा में अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में हैं, जबकि आर माधवन नेविल मैककिनले की भूमिका में हैं, जो ब्रिटिश क्राउन का बचाव करने वाले वकील हैं. इसमें अनन्या पांडे भी अहम किरदार निभा रही हैं.
'केसरी 2' की कहानी उनके दादाजी के कारण उनके लिए निजी होने के बारे में बात करते हुए, अक्षय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'मेरे दादाजी ने पूरे जलियांवाला बाग की घटना देखी थी. उन्होंने मेरे पिता को इस बारे में कहानियां सुनाई थीं और मेरे पिता ने मुझे बताया था. मैं करण जौहर को इस फिल्म का हिस्सा बनने का मौका देने के लिए धन्यवाद देता हूं.'