मां बनने के बाद अब ऐसी दिख रही हैं कैटरीना कैफ, क्रिसमस पर विक्की संग शेयर की फोटोज

एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने मां बनने के बाद अपना पहला क्रिसमस पति विक्की कौशल और परिवार के साथ मनाया. सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीर ने फैंस का दिल जीत लिया.

Instagram (katrinakaif)
Babli Rautela

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्र्रेस कैटरीना कैफ के लिए इस साल का क्रिसमस बेहद खास रहा है. पहली बार उन्होंने यह त्योहार एक मां के रूप में मनाया. इस खुशी को उन्होंने अपने पति विक्की कौशल और परिवार के साथ साझा किया. इस खास मौके की एक झलक उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की जिसने देखते ही देखते फैंस का ध्यान खींच लिया.

कैटरीना ने अपने मुंबई स्थित घर से एक तस्वीर साझा की. इस तस्वीर में वह विक्की कौशल के साथ नजर आईं. उनके साथ विक्की के भाई सनी कौशल और सेबेस्टियन लॉरेंट मिशेल भी मौजूद थे. सभी लोग खूबसूरती से सजे क्रिसमस ट्री के सामने बैठे दिखाई दिए. माहौल में सादगी के साथ पारिवारिक गर्मजोशी साफ झलक रही थी.

लाल रंग में कैटरीना ने मनाया क्रिसमस

तस्वीर में कैटरीना लाल रंग की ड्रेस में नजर आईं. उनके चेहरे पर मां बनने की खुशी साफ दिखाई दे रही थी. वह मुस्कुराते हुए कैमरे की ओर देख रही थीं और उनका हाथ विक्की के कंधे पर था. विक्की कौशल भी मस्ती के मूड में नजर आए और उन्होंने सनग्लास पहनकर तस्वीर को और मजेदार बना दिया. सभी ने सांता हैट पहन रखी थी जिससे त्योहार का रंग और गहरा हो गया.

मां बनने के बाद यह कैटरीना की पहली सोशल मीडिया पोस्ट मानी जा रही है. उन्होंने इस पोस्ट के जरिए सभी के लिए प्यार खुशी और शांति की कामना की. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि उनके परिवार के लिए यह क्रिसमस बेहद शानदार रहा. पोस्ट सामने आते ही फैंस के रिएक्शन की बाढ़ आ गई.

पोस्ट पर फैंस का रिएक्शन

सोशल मीडिया यूजर्स कैटरीना को इस नए रूप में देखकर काफी भावुक हो गए. कई लोगों ने लिखा कि उन्हें यकीन नहीं हो रहा कि कैटरीना अब मां बन चुकी हैं. कुछ फैंस ने इसे सबसे ज्यादा इंतजार की गई क्रिसमस तस्वीर बताया. कई यूजर्स ने कैटरीना को खूबसूरत मम्मा कहा और परिवार के इस नए सफर के लिए शुभकामनाएं दीं.

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने इसी साल नवंबर में अपने बेटे का स्वागत किया था. दोनों ने इस खुशी की जानकारी एक भावुक पोस्ट के जरिए दी थी. इस खबर के बाद फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई सितारों ने कपल को बधाई दी. इस नई जिम्मेदारी के साथ दोनों अपनी निजी जिंदगी को काफी सादगी से जीते नजर आ रहे हैं.