Karwa Chauth 2025: चांद को दिया अर्घ्य, पानी पीकर तोड़ा व्रत, पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह के वीडियो ने मचाई हलचल
भोजपुरी इंडस्ट्री के 'पावरस्टार' पवन सिंह और ज्योति सिंह का रिश्ता पिछले चार सालों से आरा कोर्ट में तलाक के केस की वजह से सुर्खियों में है. ज्योति ने पति पर गंभीर आरोप लगाए, जैसे कि उन्हें अबॉर्शन की दवाइयां देना और भावनात्मक प्रताड़ना. वहीं पवन ने पलटवार करते हुए कहा कि ज्योति राजनीतिक फायदे के लिए सब कुछ कर रही हैं. हाल ही में ज्योति लखनऊ में पवन के घर पहुंचीं, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया.
Karwa Chauth 2025: करवा चौथ का त्योहार हमेशा से ही प्यार और समर्पण की मिसाल रहा है. इस बार 10 अक्टूबर को मनाए गए इस पावन अवसर पर भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने एक ऐसा कदम उठाया, जिसने पूरे सोशल मीडिया को हिला दिया. विवादों के बीच अकेले व्रत रखकर चांद को अर्घ्य देने का उनका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. ज्योति की भावुक अपील ने लाखों यूजर्स को रुला दिया, तो कुछ ने इसे ड्रामा करार भी दिया. आइए जानते हैं इस दिलचस्प कहानी को...
भोजपुरी इंडस्ट्री के 'पावरस्टार' पवन सिंह और ज्योति सिंह का रिश्ता पिछले चार सालों से आरा कोर्ट में तलाक के केस की वजह से सुर्खियों में है. ज्योति ने पति पर गंभीर आरोप लगाए, जैसे कि उन्हें अबॉर्शन की दवाइयां देना और भावनात्मक प्रताड़ना. वहीं पवन ने पलटवार करते हुए कहा कि ज्योति राजनीतिक फायदे के लिए सब कुछ कर रही हैं. हाल ही में ज्योति लखनऊ में पवन के घर पहुंचीं, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया. वहां रोते हुए उन्होंने कहा, 'इस घर से मेरी लाश ही निकलेगी.' ऐसे तनावपूर्ण माहौल में ज्योति का करवा चौथ मनाना किसी सरप्राइज से कम नहीं था.
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए 39 सेकंड के वीडियो में ज्योति लाल साड़ी में सजी नजर आ रही हैं. हाथों में करवा की थाली लिए वह चांद को अर्घ्य देती हैं, फिर पवन सिंह की फोटो को छलनी से देखकर पानी पीती हैं और व्रत तोड़ती हैं. वीडियो के बैकग्राउंड में पवन का ही पुराना भोजपुरी गाना 'पल-पल पहाड़ नियन लागे' बज रहा है, जो ज्योति की उदासी को और गहरा बनाता है. कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'पत्नी होने के नाते अपना कर्तव्य निभाती रहूंगी, लेकिन भगवान से बस यही दुआ है कि मेरी जैसी अभागन कोई और न बने. सभी माताओं और बहनों को करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं.'
पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह के वीडियो ने मचाई हलचल
इस पोस्ट में उनके नाम के नीचे अभी भी 'पवन सिंह' लिखा है, जो उनके समर्पण को दर्शाता है. वीडियो वायरल होते ही रिएक्शन्स की बाढ़ आ गई. एक तरफ फैंस ने ज्योति की तारीफ की. एक यूजर ने लिखा, 'बहुत हिम्मत वाली हो भाभी, भगवान सब ठीक कर देंगे.' वहीं पवन के फैंस ने ट्रोलिंग शुरू कर दी. किसी ने कहा, 'ड्रामा क्वीन, चुनाव लड़ने का प्लान है ना?' तो किसी ने लिखा, 'पवन भैया की इज्जत का फालूदा बना दिया, अब व्रत का शो?' कुछ पोस्ट्स में लोग कह रहे हैं कि ज्योति का यह कदम राजनीति से जुड़ा हो सकता है, क्योंकि वह जन सुराज के प्रशांत किशोर से मिलने वाली हैं. भोजपुरी स्टार्स ने भी करवा चौथ धूमधाम से मनाया.
और पढ़ें
- अजय देवगन को रकुल प्रीत के पिता की मंजूरी मिलेगी या बनेगी नई मुसीबत? 'दे दे प्यार दे 2' का फर्स्ट लुक आउट
- Rashmika Mandanna Flaunt Ring: रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा की कंफर्म हुई सगाई, एक्ट्रेस ने खुद इस अंदाज में दिखाई इंगेजमेंट रिंग
- Saira Khan Case Movie Review: पूर्व महिला जज जिसने खुद के दिए फैसले पर फिल्म बना डाली... जानें फैंस को कैसी लगी सायरा खान केस?