De De Pyaar De 2: अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह की सुपरहिट फिल्म 'दे दे प्यार दे' (2019) का सीक्वल 14 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगा. शनिवार को अजय ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का मोशन पोस्टर शेयर कर फैंस को सरप्राइज दिया. यह पोस्टर हंसी और ड्रामे का वादा करता है, जिसमें रकुल का परिवार अजय को कार से धक्का देता दिख रहा है. क्या इस बार आशीष (अजय) को आयशा (रकुल) के पापा का दिल जीतने में कामयाबी मिलेगी? यह सवाल फैंस को उत्साहित कर रहा है.
पोस्टर के साथ अजय ने मजेदार कैप्शन लिखा, 'प्यार का सीक्वल है क्रूसियल! क्या आशीष को आयशा के माता-पिता की मंजूरी मिलेगी? #प्यारVsपरिवार #देदेप्यारदे2 – 14 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में.' फर्स्ट लुक देखकर फैंस को 2007 की फिल्म 'चीनी कम' की याद आ रही है, जहां उम्र के अंतर वाले रिश्ते में परिवार की मंजूरी की जंग थी. लेकिन इस बार कहानी में नया ट्विस्ट है- आर. माधवन का किरदार! क्या वे रकुल के सख्त पिता बने हैं? यह जानने के लिए फैंस बेताब हैं.
Also Read
- Rashmika Mandanna Flaunt Ring: रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा की कंफर्म हुई सगाई, एक्ट्रेस ने खुद इस अंदाज में दिखाई इंगेजमेंट रिंग
- Saira Khan Case Movie Review: पूर्व महिला जज जिसने खुद के दिए फैसले पर फिल्म बना डाली... जानें फैंस को कैसी लगी सायरा खान केस?
- Karan Kundra Birthday: तेजस्वी प्रकाश से पहले इन एक्ट्रेसेस के साथ रहा करण कुंद्रा का अफेयर, लिस्ट में इस हसीना का नाम देख लगेगा झटका
फिल्म में अजय और रकुल के अलावा आर. माधवन, मीजान जाफरी, गौतमी कपूर, इशिता दत्ता और जावेद जाफरी जैसे सितारे अहम रोल में दिखेंगे. डायरेक्टर अंशुल शर्मा ने इस बार कहानी को और मजेदार बनाया है, जबकि भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, लव रंजन और अंकुर गर्ग प्रोड्यूसर्स हैं. पहली फिल्म में अजय और रकुल की अनोखी लव स्टोरी, जिसमें 50 साल के आशीष और 26 साल की आयशा का प्यार था, ने दर्शकों को खूब हंसाया था. तब्बू के किरदार ने भी तड़का लगाया था. सीक्वल में परिवार और प्यार की जंग और भी रंगीन होने वाली है.
'माधवन vs अजय? ये तो धमाल होगा!'
सोशल मीडिया पर पोस्टर वायरल हो चुका है. फैंस लिख रहे हैं, 'अजय सर का स्वैग और रकुल की क्यूटनेस- ब्लॉकबस्टर पक्का!' एक यूजर ने कमेंट किया, 'माधवन vs अजय? ये तो धमाल होगा!' पहली फिल्म की तरह यह भी हंसी, इमोशन्स और रोमांस का परफेक्ट मिक्सचर होगी. 2019 में 'दे दे प्यार दे' ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा कमाए थे और सीक्वल से भी ऐसी ही उम्मीदें हैं.