डेटिंग अफवाहों पर आया करीना कुबिलियूट का रिएक्शन, कार्तिक आर्यन का नाम बायो में लिखकर बताया सच
कार्तिक आर्यन के साथ डेटिंग की अफवाहों के बीच यूके की रहने वाली करीना कुबिलियूट ने सोशल मीडिया पर सफाई दी है. उन्होंने साफ किया कि वह एक्टर के साथ नहीं बल्कि अपने परिवार के साथ गोवा में छुट्टियां मना रही हैं.
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और यूके की रहने वाली करीना कुबिलियूट को लेकर सोशल मीडिया पर अचानक डेटिंग की अफवाहें तेज हो गईं हैं. इसकी वजह दोनों की ओर से शेयर की गई गोवा वेकेशन की तस्वीरें रहीं. तस्वीरों में बीच बेड, तौलिये और समुद्र की ओर देखने का एंगल काफी मिलता जुलता था. इसी समानता को देखकर लोगों ने अंदाजा लगाया कि दोनों साथ में छुट्टियां मना रहे हैं.
जैसे ही तस्वीरें सामने आईं, सोशल मीडिया यूजर्स ने दोनों पोस्ट की तुलना शुरू कर दी. कमेंट सेक्शन में सवालों की बाढ़ आ गई. कई लोगों ने दावा किया कि कार्तिक और करीना एक ही लोकेशन पर मौजूद हैं. अफवाहों को और हवा तब मिली जब यह कहा गया कि कार्तिक पहले करीना को फॉलो कर रहे थे और चर्चा बढ़ने के बाद उन्होंने उन्हें अनफॉलो कर दिया.
करीना कुबिलियूट ने अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी
डेटिंग की इन चर्चाओं के बीच करीना कुबिलियूट ने हल्के लेकिन साफ तरीके से जवाब दिया. उन्होंने अपने सोशल मीडिया बायो को अपडेट करते हुए लिखा कि वह कार्तिक आर्यन को नहीं जानती हैं और उनकी गर्लफ्रेंड नहीं हैं. साथ ही उन्होंने यह भी साफ किया कि वह अपने परिवार के साथ गोवा में छुट्टियां मना रही हैं.
करीना ने अपने बायो में यह भी जोड़ा कि उनका कार्तिक से कोई रिश्ता नहीं है. मंगलवार को उन्होंने एक बार फिर बायो अपडेट कर यही बात दोहराई. यह कदम साफ तौर पर उन अफवाहों को शांत करने के लिए उठाया गया था जो लगातार तूल पकड़ रही थीं.
सोशल मीडिया पर कमेंट्स किए बंद
अफवाहों के बढ़ने के बाद करीना ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर कमेंट्स भी डिसेबल कर दिए. माना जा रहा है कि वह लगातार आ रहे सवालों और चर्चाओं से दूरी बनाना चाहती थीं. हालांकि इस पूरे मामले के बीच उनके फॉलोअर्स की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ.
6 जनवरी को करीना के करीब नौ हजार फॉलोअर्स थे. लेकिन महज 12 घंटे के भीतर यह संख्या बढ़कर तेरह हजार से ज्यादा हो गई. डेटिंग अफवाहों ने उन्हें अचानक सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बना दिया.