कभी ग्लैमर का दूसरा नाम थीं बिपाशा बसु, अब पहचान पाना होगा मुश्किल


Babli Rautela
07 Jan 2026

'अजनबी' से बॉलीवुड में एंट्री

    2001 में फिल्म 'अजनबी' से बॉलीवुड में एंट्री की. नेगेटिव रोल में शानदार अभिनय के लिए फिल्मफेयर बेस्ट डेब्यू अवार्ड जीता.

हॉरर क्वीन का खिताब

    'राज' सीरीज की फिल्मों से हॉरर जॉनर में छा गईं. दर्शकों ने उन्हें 'हॉरर क्वीन' का नाम दिया और कई हिट फिल्में दीं.

ग्लैमरस और बोल्ड अवतार

    'जिस्म', 'धूम 2' और 'नो एंट्री' जैसी फिल्मों में अपनी बोल्डनेस और फिटनेस से लाखों दिल जीते. उनका स्टाइल आइकॉन बन गया.

समय के साथ बदलता लुक

    वर्षों में बिपाशा का लुक काफी बदल गया है. फिटनेस आइकॉन से अब मदरहुड को एंजॉय करने वाली खुशमिजाज महिला नजर आती हैं.

परिवार के साथ नई जिंदगी

    करण सिंह ग्रोवर से शादी के बाद बेटी देवी के जन्म ने उनकी जिंदगी बदल दी. अब वे परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताती हैं.

मालदीव में बर्थडे सेलिब्रेशन

    इस साल 47वां जन्मदिन मालदीव में परिवार के साथ मना रही हैं. समुद्र किनारे सुकून भरे पल शेयर कर रही हैं.

सोशल मीडिया पर एक्टिव

    फिल्मों से ब्रेक के बावजूद इंस्टाग्राम पर एक्टिव हैं. फैन्स को अपनी लाइफ की झलकियां दिखाती रहती हैं.

ट्रांसफॉर्मेशन की मिसाल

    पुरानी ग्लैमरस तस्वीरों से लेकर अब की फैमिली ओरिएंटेड इमेज तक, बिपाशा की जर्नी प्रेरणा देती है कि जिंदगी हर फेज में खूबसूरत है.

More Stories