menu-icon
India Daily

करण वीर मेहरा की दूसरी शादी क्यों टूटी? बिग बॉस के घर में कशिश के सामने खोले अपने भेद

Karan Veer Mehra Divorce: बिग बॉस के 18वें सीजन में लगातार चर्चा में बने करण वीर मेहरा ने घर में कशिश कपूर के साथ अपनी शादी पर खुलकर बात की है. एक्टर ने अपनी दोनों शादी टूटने की वजह बताई और माना की उनकी दूसरी शादी टूटने की सबसे बड़ी वजह 'मेल ईगो' बताया. एक्टर ने बताया की निधि सेठ के साथ उनकी दूसरी शादी जल्दबाजी में लिया गया फैसला था.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Karan Veer Mehra Divorce
Courtesy: Instagram

Karan Veer Mehra Divorce: करण वीर मेहरा बिग बॉस के 18वें सीजन में अपने गेमप्ले के लिए लगातार चर्चा में बने हुए हैं. शो में करण का स्वभाव अक्सर उन्हें परेशानी में डाल देता है, जो उनके निजी जीवन में भी परेशानी लेकर आ चुका है. हाल ही में एक्टर ने पहली बार एक्स पत्नी निधि सेठ के साथ अपनी दूसरी शादी के बारे में खुलकर बात की, जो खटास के साथ खत्म हुई. बता दें की करण और निधि ने 2021 में शादी की और 2023 में तलाक ले लिया. इससे पहले उनकी शादी देविका मेहरा से हुई थी.

मेहरा ने कशिश से की अपनी शादी पर बात

बिग बॉस 18 के हाल ही में शेयर किए गए प्रोमो में, करण वीर मेहरा को दूसरी कंटेस्टेंट कशिश कपूर के साथ अपनी असफल शादियों के बारे में बात करते हुए देखा गया. जब उसने उनसे उनके रिश्ते के बारे में पूछा, तो करण ने कहा कि वह एक सिंगल आदमी हैं और अपने जीवन का आनंद ले रहे हैं. कशिश ने आगे पूछा कि क्या उन्होंने कभी शादी नहीं की, जिसके बाद करण ने अपनी शादी के बारे में बात की. इसके बाद, कशिश ने पूछा कि क्या वह अभी भी शादीशुदा है या तलाकशुदा है, करण ने कहा कि वह तलाकशुदा है.

अपनी पहली पत्नी के साथ अपने रिश्तों के बारे में बात करते हुए करण ने साझा किया कि देविका मेहरा के साथ पहली शादी में, वे दोनों दो अलग-अलग व्यक्ति बन गए और वे वैसे नहीं थे जैसे उन्हें कभी एक दूसरे से प्यार हुआ था.

दूसरी शादी को बताया जल्दबाजी का फैसला

करण वीर मेहरा ने निधि सेठ के साथ अपनी दूसरी शादी पर आगे चर्चा की और इसे 'जल्दबाजी में लिया गया फैसला' बताया. एक्टर ने दावा किया कि उनकी दूसरी शादी जल्दबाजी में हुई थी क्योंकि उन्हें नहीं पता था कि तीसरा या चौथा लॉकडाउन कब होगा या वे जीवित रहेंगे या नहीं. करण ने यह भी खुलासा किया कि यह उनकी दूसरी पत्नी निधि सेठ की दूसरी शादी थी, और इतनी जल्दबाजी में, उन्होंने सोचा कि यह सही से काम करेगा.

उन्होंने कहा, 'हमें नहीं पता था कि तीसरा या चौथा लॉकडाउन कब होगा. हमें नहीं पता था कि लोग ज़िंदा होंगे या नहीं, इसलिए यह खतरे के समय हुआ. हमें लगा कि यह कारगर होगा, इसलिए जल्दबाजी में हमने शादी कर ली.'

निधि सेठ से तलाक की बताई वजह 

करण ने सबसे पहले निधि सेठ से अलग होने की वजह बताई. उन्होंने कहा कि छोटी-छोटी बातों से चीजें बदसूरत हो गईं, जो चलती रहीं. बाद में, मेल ईगो आ गया, जो आहत हुआ और झड़पें शुरू हो गईं'