विवादों में घिरे करण औजला, धोखाधड़ी के आरोपों के बीच पत्नी पलक ने उठाया बड़ा कदम, शेयर की फोटो

पंजाबी सिंगर करण औजला पर धोखाधड़ी के आरोपों के बीच उनकी पत्नी पलक औजला ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है. पलक के इस कदम को आरोपों के जवाब के तौर पर देखा जा रहा है.

Social Media
Babli Rautela

मुंबई: पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर करण औजला इन दिनों अपने गानों की वजह से नहीं बल्कि निजी जिंदगी से जुड़े विवाद के कारण चर्चा में हैं. एक कनाडा की आर्टिस्ट ने सोशल मीडिया के जरिए दावा किया है कि वह करण के साथ एक निजी रिश्ते में थीं. उनके अनुसार करण ने अपनी शादी की सच्चाई उनसे छुपाई थी.

इन आरोपों के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर बहस तेज हो गई. फैंस के बीच सवाल उठने लगे कि क्या वाकई सिंगर ने अपनी शादी को सीक्रेट रखा था. हालांकि करण औजला ने अभी तक इन आरोपों पर कोई सार्वजनिक प्रतिक्रिया नहीं दी है.

आरोपों के बीच पत्नी पलक औजला ने शेयर की फोटो

जहां एक तरफ आरोपों ने करण को विवादों में घेर लिया वहीं उनकी पत्नी पलक औजला ने चुप्पी तोड़ते हुए अपने पति का साथ दिया है. पलक ने इंस्टाग्राम पर करण के साथ एक रोमांटिक तस्वीर शेयर की जिसमें दोनों किसी फंक्शन में साथ खड़े नजर आ रहे हैं.

Karan Aujla -India Daily Instagram Screenshot

तस्वीर में पलक प्यार भरे अंदाज में करण की ओर झुकी दिखती हैं जबकि करण सफेद सूट में उनकी ओर देखते हुए नजर आते हैं. यह पोस्ट आरोप सामने आने के तुरंत बाद शेयर की गई जिससे साफ संकेत मिला कि पलक इन सभी खबरों के बीच अपने पति के साथ मजबूती से खड़ी हैं.

सोशल मीडिया पर पलक के पोस्ट के मायने

पलक का यह पोस्ट किसी बयान से कम नहीं माना जा रहा है. बिना कुछ लिखे या सफाई दिए उन्होंने एक तस्वीर के जरिए अपना स्टैंड साफ कर दिया. फैंस और इंडस्ट्री से जुड़े कई लोगों ने इसे एक मजबूत और साइलेंट सपोर्ट बताया है. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने लिखा कि पलक का यह कदम रिश्ते में भरोसे को दिखाता है. वहीं कुछ लोगों का मानना है कि यह पोस्ट बढ़ती अफवाहों को शांत करने की कोशिश है.

धोखाधड़ी के आरोपों में क्या है दावा

मंगलवार को रेडिट पर एक स्क्रीनशॉट वायरल हुआ जिसमें कनाडा की आर्टिस्ट ने करण औजला पर गंभीर आरोप लगाए. उनके मुताबिक वह सिंगर के साथ एक निजी रिश्ते में थीं और उन्हें यह जानकारी नहीं थी कि करण शादीशुदा हैं. उन्होंने दावा किया कि सच्चाई सामने आने के बाद उन्हें चुप कराने की कोशिश की गई और सार्वजनिक तौर पर बदनाम किया गया. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि करण की टीम ने मामले को दबाने के लिए गलत जानकारी फैलाई.

आर्टिस्ट ने यह भी कहा कि कनाडा और अमेरिका में इस मामले की जांच चल रही है और एक बड़ा अमेरिकी मीडिया संस्थान उनका इंटरव्यू लेने की तैयारी कर रहा है. उनके मुताबिक कई सेलिब्रिटीज ने निजी तौर पर उनसे संपर्क कर समर्थन भी जताया है.