menu-icon
India Daily

Kapil Sharma Transformation: ये नहीं देखा तो क्या देखा..., पिचके गाल और पिघली चर्बी, कपिल शर्मा का नया लुक देख दंग रह गए फैंस

Kapil Sharma Transformation: कपिल शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिस चीज ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा, वो था एक्टर का दुबला-पतला लुक, जिसे देख हर कोई हैरान रह गया. उनका चेहरा और शरीर पिछली बार की तुलना में ज्यादा दुबला दिख रहा था, जिसे इंटरनेट पर कई लोगों ने नोटिस भी किया.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Kapil Sharma Transformation
Courtesy: Social Media

Kapil Sharma Transformation: कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने अंदाज और अपने चुटकुलों के लिए जाने जाते हैं. हाल ही में एक्टर को एयरपोर्ट पर देखा गया, जिसने सभी को चौंका दिया. वजन घटाने के बाद वे पहले से कहीं ज्यादा दुबले-पतले नजर आ रहे हैं. कपिल अपने ग्रे लुक में स्टाइलिश लेकिन कैजुअल दिख रहे थे. मुंबई एयरपोर्ट पर जाते समय उन्होंने सनग्लास भी पहना हुआ था. उनका चेहरा और शरीर पिछली बार की तुलना में ज्यादा दुबला दिख रहा था, जिसे इंटरनेट पर कई लोगों ने नोटिस भी किया.

एक्टर का नया लुक देख हर कोई हैरान है. जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई, लोग इस पर रिएक्ट करने के लिए कमेंट सेक्शन में कूद गए. एक ने रिएक्ट करते हुए लिखा, 'वे अच्छे दिख रहे हैं,' दूसरे ने कहा, 'हर कोई इतना पतला कैसे हो रहा है, हमें भी बताओ.' तीसरे ने कहा, 'वे अब बहुत स्मार्ट दिख रहे हैं.'

कपिल शर्मा का नया लुक वायरल

कपिल शर्मा का नया लुक देख ज्यादातर फैंस को फिल्म मेकर करण जौहर की याद आ गई, जिन्होंने भी हाल ही में अपना बहुत सारा वजन घटाया है. वीडियो देख लोग खुद को रिएक्ट करने से रोक नहीं पा रहे हैं. एक ने लिखा, 'करण जौहर की राह पर चल रहे हैं.' दूसरे ने लिखा, 'करण जौहर के बाद कपिल भी उसी ट्रैक पर हैं.' 

दूसरे लोगों ने उनके वजन कम होने के पीछे संभावित कारणों का अनुमान लगाया, कुछ ने वजन घटाने वाली दवा ओजेम्पिक का उल्लेख किया और दूसरों ने कोविड वैक्सीन को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया.

कपिल शर्मा का वजन घटता-बढ़ता रहता है. कुछ साल पहले उन्होंने एक बार बहुत वजन कम किया था, लेकिन बाद में फिर से बढ़ गया. वह पिछले कुछ समय से फिट हैं और अक्सर सोशल मीडिया पर अपने अच्छे लुक्स को दिखाते हुए स्टाइलिश तस्वीरें शेयर करते हैं.

कपिल शर्मा का वर्कफ्रंट

काम की बात करें तो कपिल अपनी पहली फिल्म 'किस किसको प्यार करूं' के सीक्वल में अपने किरदार को फिर से निभाने के लिए तैयार हैं, जो 2015 में रिलीज हुई थी. फिल्म मेकर जोड़ी अब्बास-मस्तान की डायरेक्टेड मूल फिल्म में शर्मा ने एक बेहद अराजक कहानी में कई रिश्तों को निभाया था. हालांकि, सीक्वल में एक नया मोड़ है, जो अधिक कॉमेडी और अनुकल्प गोस्वामी के नेतृत्व में एक नए डायरेक्शन का संकेत देता है. सोमवार को ईद के मौके पर कपिल ने 'किस किसको प्यार करूं 2' का पहला पोस्टर शेयर किया, जिसमें वह एक बार फिर सफेद शेरवानी पहने शादी की वेदी पर नजर आ रहे हैं.