बॉक्स ऑफिस पर चलेगा कपिल शर्मा की कॉमेडी का जादू! 'किस किसको प्यार करूं 2' पहले दिन छापेगी इतने करोड़?
कपिल शर्मा की टीवी पर जबरदस्त पकड़ है, लाखों लोग हर हफ्ते उनका शो देखते हैं. पहली फिल्म की सक्सेस ने ब्रांड वैल्यू बना दी है. इस बार भी मल्टी-स्टार कास्ट और ढेर सारी हंसी-मजाक वाली कहानी प्रोमिस्ड है. क्रिसमस वीकेंड के आसपास फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' रिलीज होने से फैमिली ऑडियंस का अच्छा रिस्पॉन्स मिलने की संभावना है.
कपिल शर्मा की आने वाली कॉमेडी फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है. 2015 में आई उनकी पहली फिल्म 'किस किसको प्यार करूं' सुपरहिट साबित हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी. अब दस साल बाद इसके सीक्वल की घोषणा होते ही दर्शक बेताब हैं. फिल्म 12 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.
कपिल शर्मा खुद इस फिल्म के प्रमोशन में पूरी तरह जुटे हुए हैं. अभी तक ट्रेलर तो नहीं आया है, लेकिन फिल्म के दो गाने रिलीज हो चुके हैं और दोनों को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. सोशल मीडिया पर फैंस लगातार कमेंट कर रहे हैं कि वे थिएटर में कपिल की कॉमेडी का धमाका देखने के लिए तैयार हैं.
पहले दिन कितनी हो सकती है ओपनिंग?
ट्रेड एनालिस्ट्स और बॉक्स ऑफिस एक्सपर्ट्स के मुताबिक 'किस किसको प्यार करूं 2' पहले दिन 1.5 करोड़ से 3 करोड़ रुपये तक की ओपनिंग ले सकती है. यह आंकड़ा कपिल शर्मा की पर्सनल फैन फॉलोइंग, क्रिसमस-न्यू ईयर से ठीक पहले की रिलीज डेट और कॉमेडी जॉनर की डिमांड को देखकर लगाया गया है. अगर एडवांस बुकिंग मजबूत रही और पहले दिन वर्ड ऑफ माउथ पॉजिटिव आया, तो फिल्म वीकेंड में 10-12 करोड़ तक का कलेक्शन आसानी से कर सकती है. पहली फिल्म ने लाइफटाइम 40 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था, ऐसे में सीक्वल से भी फैंस यही उम्मीद कर रहे हैं.
क्यों है फैंस को इतना भरोसा?
कपिल शर्मा ने खुद सोशल मीडिया पर लिखा है- 'इस बार फिर चार-चार बीवियों वाला तहलका मचाने आ रहा हूं!' फैंस उनके इस अंदाज पर मीम्स बना रहे हैं और कमेंट कर रहे हैं – 'भाई इस बार तो 100 करोड़ पक्का!' अभी तो सिर्फ गाने और पोस्टर्स ही आए हैं, जैसे ही ट्रेलर आएगा, बुकिंग और भी तेज हो जाएगी. फिलहाल सभी की निगाहें 12 दिसंबर पर टिकी हैं. क्या कपिल शर्मा एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा पाएंगे? यह तो रिलीज के बाद ही पता चलेगा.