'किस किसको प्यार करूं 2' में काम करते समय कांपने लगे थे कपिल शर्मा के हाथ, कॉमेडियन ने किया चौंकाने वाला खुलासा

कपिल शर्मा इन दिनों अपनी नई फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' को लेकर सुर्खियों में हैं. इस फिल्म में कपिल एक नहीं, दो नहीं, बल्कि पूरे चार-चार हिरोइनों के साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं. कपिल ने बताया कि कैमरे के सामने वरीना के साथ रोमांस करना आसान नहीं था.

x
Antima Pal

कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा इन दिनों अपनी नई फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' को लेकर सुर्खियों में हैं. इस फिल्म में कपिल एक नहीं, दो नहीं, बल्कि पूरे चार-चार हिरोइनों के साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं. नाम हैं – पारुल गुलाटी, आएशा खान, त्रिधा चौधरी और हीरा वरीना. लेकिन असली मजा तब आया जब कपिल की शूटिंग के दौरान उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ सेट पर पहुंच गईं.

हाल ही में भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के साथ एक मजेदार इंटरव्यू में कपिल ने खुलासा किया कि गिन्नी को वो चार हिरोइनों के साथ रोमांस करते देखकर बहुत जलन होती है. कपिल ने हंसते-हंसते कहा- 'बर्दाश्त नहीं होता उन्हें… बहुत जलन होती है.' 

शूटिंग के दौरान कांपने लगे थे कपिल शर्मा के हाथ

फिर कपिल ने एक सुपर मजेदार किस्सा सुनाया. बोले- 'पूरी फिल्म में तो हम भागते-दौड़ते कॉमेडी कर रहे थे, लेकिन जिस दिन हमने हीरा वरीना के साथ रोमांटिक गाना शूट करना था, गिन्नी ठीक उसी दिन सेट पर चली आईं.' कपिल ने बताया कि कैमरे के सामने वरीना के साथ रोमांस करना आसान नहीं था, क्योंकि वो जानते थे कि गिन्नी कैमरे के पीछे खड़ी होकर एक-एक सीन देख रही हैं. 


कपिल ने मजाकिया अंदाज़ में कहा- 'हाथ कांप रहे थे भाई. पता था कि पीछे से कोई मुझे घूर रहा है.' हालांकि कपिल ने ये भी कहा कि गिन्नी समझदार हैं और उन्हें पता है कि ये सिर्फ काम है, लेकिन फिर भी पत्नी के सामने रोमांस सीन करना उनके लिए सबसे मुश्किल पल रहा. फैंस को कपिल की ये क्यूट-सी नर्वसनेस बहुत पसंद आ रही है. सोशल मीडिया पर लोग लिख रहे हैं – 'गिन्नी भाभी सबसे स्ट्रॉन्ग हैं जो चार-चार हिरोइन देखकर भी शांत रहीं!' तो अब इंतज़ार है फिल्म का, जिसमें कपिल का ये डबल डोज़ कॉमेडी के साथ रोमांस भी देखने को मिलेगा.