Kapil Sharma Cafe: 'दिल दहला देने वाला हमला...', कैप्स कैफे पर हुई गोलीबारी के बाद सामने आया कपिल शर्मा का रिएक्शन, जानें क्या कहा?

मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के नए रेस्तरां 'कैप्स कैफे' पर 9 जुलाई 2025 की रात एक चौंकाने वाली घटना घटी. हमलावर ने कैफे की खिड़कियों पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन घटना ने सभी को हिलाकर रख दिया.

Imran Khan claims
social media

Kapil Sharma Cafe: कनाडा के सरे शहर में मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के नए रेस्तरां 'कैप्स कैफे' पर 9 जुलाई 2025 की रात एक चौंकाने वाली घटना घटी. हमलावर ने कैफे की खिड़कियों पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन घटना ने सभी को हिलाकर रख दिया. खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लाडी ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है, जो भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी की मोस्ट वांटेड सूची में शामिल है.

कैप्स कैफे पर हुई गोलीबारी के बाद सामने आया कपिल शर्मा का रिएक्शन

कपिल शर्मा और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ ने 6 जुलाई को इस आलीशान कैफे का उद्घाटन किया था, जो लोगों में तेजी से पॉपुलर हो रहा था. कैफे के शानदार इंटीरियर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई थीं. लेकिन उद्घाटन के महज तीन दिन बाद यह हिंसक घटना हुई. सरे पुलिस ने बताया कि 10 जुलाई को रात करीब 1:50 बजे हमलावर ने कार से उतरकर कैफे पर 9 से 12 राउंड गोलियां चलाईं, जिससे संपत्ति को नुकसान पहुंचा. उस समय कैफे में कर्मचारी मौजूद थे, लेकिन सौभाग्यवश कोई घायल नहीं हुआ.

kapil cafe social media

इस घटना के बाद कैप्स कैफे की टीम ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर एक भावुक बयान जारी किया. बयान में लिखा, "हमने स्वादिष्ट कॉफी और दोस्ताना माहौल के जरिए खुशी और समुदाय को जोड़ने का सपना देखा था. इस सपने के साथ हिंसा का टकराव दिल दहला देने वाला है. हम इस सदमे से उबर रहे हैं, लेकिन हार नहीं मानेंगे. आपके समर्थन, प्रार्थनाओं और संदेशों के लिए धन्यवाद."

'आइए हिंसा के ख़िलाफ़ मजबूती से खड़े हों'

पोस्ट में आगे लिखा गया, "आपके काइंड वर्ड्स और डीएम के जरिए शेयर की गई यादें आपके अंदाजे से कहीं ज़्यादा मायने रखती हैं. यह कैफे आपके उस विश्वास की वजह से है जिसे हम साथ मिलकर बना रहे हैं. आइए हिंसा के ख़िलाफ़ मजबूती से खड़े हों और सुनिश्चित करें कि कैप्स कैफे वॉर्म्थ और कम्यूनिटी का एक प्लेस रहे. कैप्स कैफे में हम सभी की तरफ़ से, धन्यवाद और जल्द ही फिर मिलेंगे. अंडर बैटर स्काई"

फॉरेंसिक टीमें घटना की जांच में जुटी

कपिल शर्मा ने अभी तक व्यक्तिगत रूप से कोई बयान नहीं दिया है. पुलिस और फॉरेंसिक टीमें घटना की जांच में जुटी हैं. सीसीटीवी फुटेज की मदद से हमलावर की पहचान की कोशिश की जा रही है. 

India Daily