Kantara Chapter 1 Trailer: एंटरटेनमेंट जगत में इन दिनों एक नाम जोर-शोर से गूंज रहा है, वो है 'कांतारा चैप्टर 1'. 2022 में रिलीज हुई फिल्म 'कांतारा' ने दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी थी. उसके धमाकेदार एक्शन, मिथकीय कहानी और सांस्कृतिक संदेश ने इसे पैन-इंडिया हिट बना दिया. अब उसकी प्रीक्वल 'कांतारा चैप्टर 1' को लेकर फैंस की बेचैनी चरम पर है. अच्छी खबर ये है कि फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट आखिरकार सामने आ गई है. मेकर्स ने सोशल मीडिया पर एक धमाकेदार अनाउंसमेंट किया है, जिससे फैंस की एक्साइटमेंट दोगुनी हो गई है.
होम्बेल फिल्म्स के प्रोड्यूसर विजय किरागंदुर ने खुद इसकी पुष्टि की है. ट्रेलर 25 सितंबर 2025 को रिलीज होगा. ये खबर आते ही सोशल मीडिया पर #KantaraChapter1Trailer ट्रेंड करने लगा. फैंस कमेंट्स की बौछार कर रहे हैं- कोई कह रहा है 'इंतजार और बर्दाश्त नहीं हो रहा!', तो कोई पूछ रहा है 'ट्रेलर में ऋषभ शेट्टी का नया लुक कैसा होगा?' ट्रेलर को लेकर इतना हाइप है कि ये साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक साबित हो रही है.
मेकर्स ने 'कांतारा चैप्टर 1' के ट्रेलर की रिलीज डेट से उठाया पर्दा
कहानी की बात करें तो 'कांतारा चैप्टर 1' मूल फिल्म की बैकस्टोरी पर फोकस करेगी. ये भगवान पांडुरंग और नागा साधु की रहस्यमयी दुनिया को गहराई से खोलेगी. निर्देशक और लीड एक्टर ऋषभ शेट्टी एक बार फिर सुपरह्यूमन पावर वाले नागा साधु के रोल में नजर आएंगे. उनका फर्स्ट लुक टीजर तो पहले ही वायरल हो चुका था, जिसमें वो खून से सना त्रिशूल थामे दिखे थे. वो लुक देखकर ही फैंस के रोंगटे खड़े हो गए थे. फिल्म की शूटिंग नवंबर 2023 में शुरू हुई थी और 250 दिनों की मेहनत के बाद ये रैप अप हो चुकी है. बजट करीब 200 करोड़ का है, जो इसे होम्बेल की सबसे महंगी प्रोजेक्ट बनाता है.
म्यूजिक का भी जिक्र न छोड़ें. मूल फिल्म के कंपोजर बी. अजनीश लोकनाथ ही इस बार भी धुनें बिखेरेंगे. उनका बैकग्राउंड स्कोर 'कांतारा' को अमर बना चुका था, तो चैप्टर 1 में उम्मीदें और ज्यादा हैं. फिल्म 2 अक्टूबर 2025 को दशहरा के मौके पर रिलीज होगी. ये कन्नड़, हिंदी, तेलुगु, मलयालम, तमिल, बंगाली और इंग्लिश में आएगी. आईमैक्स, 4डीएक्स और डी-बॉक्स फॉर्मेट में भी दिखाई जाएगी, ताकि थिएटर एक्सपीरियंस जबरदस्त हो.
25 सितंबर को स्क्रीन्स पर धमाल मचने के लिए तैयार
'कांतारा' ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. साउथ से नॉर्थ तक, हर भाषा में हिट रही. रजनीकांत जैसे सितारे भी इसके दीवाने हो गए थे. अब चैप्टर 1 से उम्मीदें आसमान छू रही हैं. क्या ये 'वॉर 2' जैसे ब्लॉकबस्टर्स को पीछे छोड़ देगी? तेलुगु स्टेट्स में तो पहले ही प्री-बुकिंग रिकॉर्ड तोड़ रही है. फैंस अब बस ट्रेलर का इंतजार! 25 सितंबर को स्क्रीन्स पर धमाल मचने वाला है.