Kantara Chapter 1: ऋषभ शेट्टी ने सूजे हुए पैरों के साथ की क्लाइमैक्स सीन की शूटिंग, एक्टर ने दिखाई झलक
कन्नड़ सिनेमा के सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी इन दिनों अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1' की सफलता के रंग में रंगे हुए हैं. इस फिल्म ने न सिर्फ दर्शकों का दिल जीता, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल मचा दिया. लेकिन अब ऋषभ ने फिल्म के पीछे की सच्ची मेहनत का राज खोला है.
Kantara Chapter 1: कन्नड़ सिनेमा के सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी इन दिनों अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1' की सफलता के रंग में रंगे हुए हैं. इस फिल्म ने न सिर्फ दर्शकों का दिल जीता, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल मचा दिया. लेकिन अब ऋषभ ने फिल्म के पीछे की सच्ची मेहनत का राज खोला है. सोशल मीडिया पर शेयर की गई बीटीएस फोटोज में उन्होंने बताया कि फिल्म के इंटेंस क्लाइमेक्स सीक्वेंस की शूटिंग उन्होंने सूजी हुई टांग और थकान से भरे शरीर के बावजूद की. यह खुलासा फैंस के बीच वायरल हो गया और हर तरफ उनकी तारीफ की धूम मच गई.
सोमवार को इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई तस्वीरों में ऋषभ की सूजे हुए पैर साफ नजर आ रहे है. कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'क्लाइमेक्स शूट के दौरान ये हाल था- सूजे पैर, थका हुआ शरीर... लेकिन आज ये सीन लाखों लोगों द्वारा सराहा जा रहा है. ये सब हमारी आस्था वाली दिव्य ऊर्जा के आशीर्वाद से ही संभव हुआ. सभी सहयोगियों का हार्दिक धन्यवाद.' यह पोस्ट जल्द ही वायरल हो गई, जिसमें फैंस ने कमेंट्स की बाढ़ ला दी. कईयों ने लिखा, 'सर, आपकी डेडिकेशन इंस्पायरिंग है!'
वहीं कुछ ने कहा, 'ट्रू आर्टिस्ट, सलाम!' 'कांतारा चैप्टर 1' का क्लाइमेक्स सीन आज इंडियन सिनेमा के सबसे पावरफुल मोमेंट्स में शुमार है. इसमें ऋषभ का शेर जैसा अवतार और डांस-एक्शन का मिश्रण दर्शकों को सीट से बांध देता है. फिल्म की थीम प्रकृति, परंपरा और मानवीय संघर्ष पर बेस्ड है, जो कर्नाटक के तुलुनाड क्षेत्र की लोककथाओं से प्रेरित है. ऋषभ ने न सिर्फ लीड रोल निभाया, बल्कि फिल्म को लिखा, डायरेक्ट किया और प्रोड्यूस भी किया. इसकी सफलता से कन्नड़ सिनेमा को नेशनल लेवल पर पहचान मिली.
फिल्म ने की 400 करोड़ से ज्यादा की कमाई
फिल्म ने 400 करोड़ से ज्यादा की कमाई की और ऑस्कर के लिए भी सबमिट हुई. ऋषभ की यह मेहनत कोई नई बात नहीं. 'कांतारा' की शूटिंग के दौरान उन्होंने जंगलों में महीनों बिताए, लोकल कलाकारों के साथ काम किया और हर सीन को रियल बनाने के लिए रिस्क लिया. सूजे पैरों का राज खुलने से फैंस को फिल्म का और महत्व समझ आया. विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे सच्चे स्ट्रगल ही सिनेमा को अमर बनाते हैं. अब चैप्टर 2 की तैयारी भी जोरों पर है, जहां ऋषभ का किरदार और गहरा होगा. फैंस के लिए यह खुलासा इंस्पिरेशनल है.
और पढ़ें
- Lakshya Lalwani Film: लक्ष्य लालवानी की चमकी किस्मत! बैड्स ऑफ बॉलीवुड के बाद फिल्मों की लगी लाइन, अब ये बड़ी फिल्म लगी हाथ
- Annu Kapoor on Tamannaah Bhatia: 'क्या दूधिया बदन है...', तमन्ना भाटिया की मिल्की ब्यूटी पर अन्नू कपूर के कमेंट ने सोशल मीडिया में लगाई 'आग'
- मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में इन सितारों ने लगाया ग्लैमर का तड़का