हिंदी में OTT पर रिलीज हुई 815 करोड़ कमाने वाली 'कांतारा चैप्टर 1', जानें कहां देख सकेंगे ऋषभ शेट्टी की धांसू फिल्म

815 करोड़ कमाने वाली 'कांतारा चैप्टर 1' आखिरकार ओटीटी के हिंदी वर्जन में आ गई है. जी हां जो भी दर्शक OTT पर हिंदी भाषा में ऋषभ शेट्टी की धांसू फिल्म को देखने का इंतजार कर रहे थे, अब वह घर पर बैठकर आराम से इस मूवी का मजा ले सकते है.

x
Antima Pal

मुबंई: कांतारा: ए लीजेंड – चैप्टर 1 की हिंदी वर्जन अब ओटीटी पर आ गया है. ऋषभ शेट्टी की यह धमाकेदार मिथकीय एक्शन फिल्म अब घर बैठे देखी जा सकती है. जी हां फिल्म अब अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है. 2022 में आई 'कांतारा' ने पूरे देश को अपना दीवाना बना दिया था.

अब इसके प्रीक्वल 'कांतारा चैप्टर 1' ने भी सिनेमाघरों में तहलका मचा दिया और दुनिया भर में 815 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली. यह साल 2025 की सबसे बड़ी भारतीय ब्लॉकबस्टर बन गई है. खास बात यह है कि हिंदी बेल्ट में भी फिल्म ने शानदार परफॉर्म किया और दर्शकों का खूब प्यार बटोरा.

हिंदी वर्जन में आई 'कांतारा चैप्टर 1'

फिल्म में कर्नाटक के तटीय इलाके की प्रसिद्ध भूत कोला परंपरा की जड़ों को दिखाया गया है. कहानी देवता, राजा, जमीन और आदिवासी समुदाय के बीच सदियों पुराने संघर्ष को बड़े ही रोचक और भव्य तरीके से पेश करती है.


8 हफ्ते तक धमाल मचाने के बाद OTT पर दी दस्तक

ऋषभ शेट्टी ने न सिर्फ फिल्म का निर्देशन किया है बल्कि मुख्य किरदार भी निभाया है. उनके दमदार अभिनय, शानदार एक्शन सीन्स और लोक परंपराओं का जीवंत चित्रण देखते ही बनता है. सिनेमाघरों में करीब 8 हफ्ते तक धमाल मचाने के बाद आखिरकार फिल्म डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई है. जिन दर्शकों ने इस फिल्म को थिएटर में मिस कर दिया था या दोबारा देखना चाहते हैं, उनके लिए यह बहुत बड़ी खुशखबरी है. 

फिल्म की हिंदी डबिंग भी बेहद उम्दा

इस फिल्म की हिंदी डबिंग भी बेहद उम्दा है, जिससे उत्तर भारत के दर्शक इसे और ज्यादा एंजॉय कर पा रहे हैं. कांतारा चैप्टर 1 सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि कर्नाटक की समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विश्वासों का शानदार उत्सव है. भूत कोला के हैरतअंगेज दृश्य, गांव की जिंदगी का सजीव चित्रण और शक्तिशाली संदेश ने इसे हर उम्र के दर्शकों का पसंदीदा बना दिया है.

बिल्कुल न करें सबसे बड़ी सुपरहिट को मिस

तो देर किस बात की है? अभी अपने अमेजन प्राइम वीडियो को ओपन कीजिए और 'कांतारा: ए लीजेंड – चैप्टर 1' (हिंदी) का पूरा मजा लीजिए. यह फिल्म आपको एक अनोखे संसार में ले जाएगी जहां देवता, इंसान और प्रकृति एक साथ सांस लेते हैं. साल की सबसे बड़ी सुपरहिट को मिस बिल्कुल न करें.