कौन है 'Balika Vadhu' के रियल पति मिलिंद चंदवानी?
Babli Rautela
2025/10/01 11:58:55 IST
अविका गौर और मिलिंद चंदवानी
अविका गौर और मिलिंद चंदवानी ने 30 सितंबर 2025 को 'पति पत्नी और पंगा' के सेट पर शादी रचाई.
Credit: Instagramरोडीज स्टार
मिलिंद चंदवानी 'रोडीज रियल हीरोज' से चर्चा में आए, जहां उनकी हिम्मत ने दर्शकों का दिल जीता.
Credit: Instagramकॉर्पोरेट में कमाल
आईआईएम अहमदाबाद के पूर्व छात्र मिलिंद ने बैंगलोर से कंप्यूटर साइंस में डिग्री हासिल की है.
Credit: Instagramसामाजिक कार्यों में योगदान
मिलिंद ने 'कैंप डायरीज' एनजीओ शुरू किया, जो वंचित बच्चों को शिक्षा और कौशल सिखाता है.
Credit: Instagramशादी की शानदार झलक
अविका और मिलिंद की शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
Credit: Instagramसेलिब्रिटी मेहमानों की धूम
हिना खान, रुबीना दिलाइक, फराह खान जैसे सितारों ने समारोह में चार चांद लगाए.
Credit: Instagramलव स्टोरी की शुरुआत
2020 में हैदराबाद में शुरू हुई अविका-मिलिंद की दोस्ती प्यार और शादी में बदली.
Credit: Instagramभविष्य की योजनाएं
यह जोड़ा सामाजिक कार्यों को मिलकर आगे बढ़ाने की योजना बना रहा है.
Credit: Instagram