सुरों के शहंशाह कहलाते थे एसडी बर्मन, यहां देखे सुपरहिट गाने की लिस्ट


Antima Pal
2025/10/01 13:20:19 IST

आज फिर जीने की तमन्ना है

    'गाइड' का यह गाना लता मंगेशकर की आवाज और एसडी बर्मन के संगीत का कमाल है, जो जिंदगी के जोश को बयां करता है.

Credit: social media

रूप तेरा मस्ताना

    'आराधना' का यह गीत अपने बोल्ड और रोमांटिक अंदाज के लिए जाना जाता है.

Credit: social media

रूप तेरा मस्ताना

    किशोर की आवाज इसे और भी आकर्षक बनाती है.

Credit: social media

गाता रहे मेरा दिल

    फिल्म 'गाइड' का यह गाना अपनी हल्की-फुल्की धुन और किशोर-लता की जोड़ी के लिए मशहूर है.

Credit: social media

तक धूम तक धूम बाजे

    ये गीत न सिर्फ संगीत हैं, बल्कि भावनाओं का खजाना हैं, जो हर दिल को जोड़ते हैं.

Credit: social media

कोरा कागज था ये मन मेरा

    इस गाने को सुनकर आज भी लोग एक अलग ही दुनिया में खो जाते हैं.

Credit: social media

दिल है भोला

    इस गाने को आज भी लोग सुनते हैं.

Credit: social media

खोया खोया चांद खुला आसमान

    'काला बाजार' का यह युगल गीत लता मंगेशकर और मोहम्मद रफी की आवाज में जादुई है.

Credit: social media

मेरे सपनो की रानी कब आएगी तू

    'आराधना' का यह गाना किशोर कुमार की मस्ती और एसडी बर्मन की मधुर धुन का प्रतीक है.

Credit: social media
More Stories