Kantara Chapter 1 Collection: 'कांतारा चैप्टर 1' का बजा डंका, 4 दिन में इन फिल्मों को चटाई धूल, बनी साल की टॉप फिल्म

कॉमेडी और एक्शन के बाद अब दक्षिण सिनेमा का तूफान बॉलीवुड को भी पीछे छोड़ रहा है. ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा: चैप्टर 1' ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर आग लगा दी है. 2022 की ब्लॉकबस्टर 'कांतारा' का यह प्रीक्वल 2 अक्टूबर को दशहरा पर रिलीज हुआ और सिर्फ चार दिनों में दुनिया भर से 325 करोड़ रुपये की कमाई कर ली.

social media
Antima Pal

Kantara Chapter 1 Box Office Collection Day 4: कॉमेडी और एक्शन के बाद अब दक्षिण सिनेमा का तूफान बॉलीवुड को भी पीछे छोड़ रहा है. ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा: चैप्टर 1' ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर आग लगा दी है. 2022 की ब्लॉकबस्टर 'कांतारा' का यह प्रीक्वल 2 अक्टूबर को दशहरा पर रिलीज हुआ और सिर्फ चार दिनों में दुनिया भर से 325 करोड़ रुपये की कमाई कर ली. यह फिल्म न सिर्फ कन्नड़ सिनेमा की सबसे बड़ी हिट बन चुकी है, बल्कि 2025 की कई बड़ी फिल्मों को धूल चटा दी है.

फिल्म की शुरुआत ही धमाकेदार रही. पहले दिन ही 90 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन हो गया, जो 'स्त्री 2' के ओपनिंग डे (79.6 करोड़) से ज्यादा है. दूसरे दिन 150 करोड़ तक पहुंच गई और तीसरे दिन 160 करोड़ से ऊपर. चौथे दिन यानी रविवार को 63 करोड़ की जबरदस्त कमाई के साथ वीकेंड खत्म हुआ. भारत में नेट कलेक्शन 223 करोड़ हो गया, जबकि ग्लोबल ग्रॉस 325 करोड़. ओवरसीज में भी 6 मिलियन डॉलर (करीब 50 करोड़) की एंट्री हो चुकी है. ट्रेड एनालिस्ट्स ने इसे 'फेनॉमेनल' बताया है.

'कांतारा चैप्टर 1' का बजा डंका

'कांतारा: चैप्टर 1' ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए. यह 2025 की सबसे ज्यादा कमाने वाली कन्नड़ फिल्म है, जो 'सु फ्रॉम सो' (92 करोड़) को पीछे छोड़ चुकी. हिंदी बेल्ट में भी धूम मचा रही, जहां रविवार को कन्नड़ वर्जन से ज्यादा 23.5 करोड़ की कमाई हुई. तेलुगु में 11 करोड़, तमिल 6.5 करोड़ और मलयालम में 4.75 करोड़ जोड़े. फिल्म सलमान खान की 'सिकंदर' (110 करोड़ लाइफटाइम) और राम चरण की 'गेम चेंजर' (131 करोड़) को भी ओवरटेक कर चुकी है.

4 दिन में इन फिल्मों को चटाई धूल

'एल2 एम्पुरान', 'मिराई' और 'स्काई फोर्स' जैसी फिल्मों को भी 'कांतारा: चैप्टर 1' ने पीछे छोड़ा. कन्नड़ सिनेमा में यह दूसरा सबसे बड़ा वीकेंड है, 'केजीएफ चैप्टर 2' के बाद. फिल्म की कहानी 1000 साल पुरानी लोककथाओं पर बेस्ड है, जहां प्रकृति, विश्वास और एक्शन का शानदार मिश्रण है. ऋषभ शेट्टी ने डायरेक्शन, राइटिंग और लीड रोल तीनों संभाले हैं. रुकमिणी वसंत, जयराम और गुलशन देवैया जैसे कलाकारों ने जान फूंकी. संगीतकार अजनीश लोकनाथ का बीजीएम और अरविंद कश्यप की सिनेमेटोग्राफी कमाल की है. सात भाषाओं- कन्नड़, हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम, बंगाली और इंग्लिश में रिलीज होने से पैन-इंडिया अपील बढ़ गई. 

ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगले हफ्ते 500 करोड़ पार हो सकता है और 1000 करोड़ का लक्ष्य भी दूर नहीं है. 'कांतारा: चैप्टर 1' साबित कर रही कि साउथ की स्टोरीटेलिंग नेशनल लेवल पर राज कर सकती है.