'कांतारा चैप्टर 1' ने 'छावा' की कमाई को भी पिला दिया पानी, 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म का छीना ताज!

Kantara Chapter 1 Box Office Update: ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1' ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. इसने विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' को पीछे छोड़ते हुए 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म का खिताब अपने नाम कर लिया है. बुधवार तक 'कांतारा चैप्टर 1' ने दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर ₹800 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है, जो छावा की कुल कमाई से थोड़ा आगे है. 

IMDB
Antima Pal

Kantara Chapter 1 Box Office Update: ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1' ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. इसने विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' को पीछे छोड़ते हुए 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म का खिताब अपने नाम कर लिया है. बुधवार तक 'कांतारा चैप्टर 1' ने दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर ₹800 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है, जो छावा की कुल कमाई से थोड़ा आगे है. 

होम्बले फिल्म्स इस पीरियड एक्शन फिल्म के निर्माताओं ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर घोषणा की कि 'कांतारा चैप्टर 1' ने पहले दो हफ्तों में 717 करोड़ की कमाई की थी. तीसरे हफ्ते में भी फिल्म की रफ्तार कम नहीं हुई और इसने तीसरे वीकेंड में भारत में 38 करोड़ नेट की कमाई की. इसके बाद छह दिनों में फिल्म ने दुनियाभर में 92 करोड़ और छापे, जिससे इसका कुल कलेक्शन ₹809 करोड़ तक पहुंच गया. हालांकि कुछ स्रोतों का दावा है कि 'कांतारा चैप्टर 1' अभी छावा के रिकॉर्ड से थोड़ा पीछे है. 

सैकनिल्क के अनुसार 21 दिनों के बाद फिल्म का विश्वव्यापी कलेक्शन लगभग 775 करोड़ है. इसमें भारत में ₹556.75 करोड़ नेट और विदेशों में करीब 13 मिलियन डॉलर की कमाई शामिल है. 'कांतारा चैप्टर 1' की सफलता का जादू इसकी कहानी, शानदार निर्देशन और दमदार अभिनय में छिपा है. 

'कांतारा चैप्टर 1' ने 'छावा' की कमाई को भी पिला दिया पानी

फिल्म ने दर्शकों का दिल जीत लिया है और इसकी लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है. अब यह फिल्म जल्द ही इंग्लिश वर्जन में भी रिलीज होने वाली है, जो इस महीने के अंत में दर्शकों के सामने आएगी. 'कांतारा चैप्टर 1' की इस उपलब्धि ने साबित कर दिया है कि भारतीय सिनेमा में क्षेत्रीय फिल्मों की ताकत को कम नहीं आंका जा सकता. यह फिल्म न केवल मनोरंजन का बल्कि सांस्कृतिक गौरव का भी प्रतीक बन गई है.