menu-icon
India Daily

Kannappa X Review: कैसी है प्रभास की कन्नप्पा? क्लाइमेक्स देख कैसा था लोगों का रिएक्शन? मूवी देखने से पहले चेक कर ले रिव्यू

Kannappa X Review: आज 27 जून 2025 को विष्णु मांचू की मोस्ट अवेटेड फिल्म कन्नप्पा सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस पौराणिक नाटक को दर्शकों और समीक्षकों से मिले-जुले रिएक्शन मिल रहे हैं. एक्स पर फिल्म को लेकर उत्साह है, लेकिन राय बंटी हुई हैं.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Kannappa X Review
Courtesy: Social Media

Kannappa X Review: विष्णु मांचू की फिल्म कन्नप्पा 27 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस पौराणिक नाटक को दर्शकों और समीक्षकों से मिले-जुले रिएक्शन मिल रहे हैं. एक्स पर फिल्म को लेकर उत्साह है, लेकिन राय बंटी हुई हैं. खासकर पहले हाफ को धीमा और औसत बताया गया, जबकि दूसरे हाफ, खासकर क्लाइमेक्स और प्रभास के कैमियो ने दर्शकों का दिल जीता.

कई दर्शकों ने पहले हाफ को धीमा और कहानी में पेसिंग की कमी बताया. एक यूजर ने लिखा, '#कन्नप्पा रिव्यू: फर्स्ट हाफ बिलो एवरेज. स्लो स्टोरी और कुछ नया नहीं. लेकिन सेकेंड हाफ में प्रभास का कैमियो और क्लाइमेक्स कमाल है. रेटिंग: 2.75/5.' दूसरी ओर, फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक (BGM) और आखिरी 20-30 मिनट की तारीफ हो रही है. किसी ने कहा, '#कन्नप्पा रिव्यू: फर्स्ट हाफ ठीक, लेकिन सेकेंड हाफ ब्लॉकबस्टर. विष्णु मांचू का क्लाइमेक्स परफॉर्मेंस और प्रभास का रुद्र कैमियो रोंगटे खड़े कर देता है. BGM फिल्म की जान है. रेटिंग: 3.25/5.'

कैसी है विष्णु मांचू और प्रभास की कन्नप्पा

ट्रेड एनालिस्ट सुमित कडेल ने फिल्म को 3.5/5 रेटिंग दी और लिखा, '#कन्नप्पा के आखिरी 30 मिनट अविस्मरणीय हैं. कांतारा के क्लाइमेक्स जैसा अनुभव. शिव भक्तों के लिए यह फिल्म आंसुओं से भरा अनुभव है.' स्क्रीनराइटर कोना वेंकट ने भी कहा, 'सेकेंड हाफ में कई वाह मोमेंट्स हैं. विष्णु मांचू के आखिरी 20 मिनट और प्रभास की मौजूदगी फिल्म को अगले स्तर पर ले जाती है.'

विष्णु मांचू ने थिन्नाडू के किरदार में अपने करियर की बेस्ट परफॉर्मेंस दी, खासकर क्लाइमेक्स में, जहां उनकी भावनात्मक गहराई ने दर्शकों को प्रभावित किया. एक यूजर ने लिखा, 'विष्णु मांचू का क्लाइमेक्स करियर-डिफाइनिंग है. हर दृश्य में दर्द और भक्ति झलकती है.' प्रभास का रुद्र के रूप में 15-20 मिनट का कैमियो 'गूजबंप्स' वाला बताया गया, हालांकि कुछ ने डायलॉग डिलीवरी को कमजोर माना. अक्षय कुमार (भगवान शिव), काजल अग्रवाल (देवी पार्वती), और मोहनलाल (किराता) के कैमियो भी सराहे गए.

कन्नप्पा की कहानी

कन्नप्पा आंध्र प्रदेश के चेंचू जनजाति के थिन्नाडू की कहानी है, जो नास्तिक से भगवान शिव का परम भक्त बनता है. विष्णु मांचू ने इस किरदार को जीवंत किया, जिसका चरमोत्कर्ष शिव लिंग के लिए अपनी आंखें बलिदान करने के प्रसिद्ध दृश्य में दिखता है. फिल्म में मोहन बाबू, आर. सरथकुमार, मधु, और ब्रह्मानंदम जैसे कलाकार हैं. मुकेश कुमार सिंह के निर्देशन और विष्णु मांचू की स्क्रिप्ट वाली यह फिल्म न्यूजीलैंड और हैदराबाद में शूट हुई.