Year Ender 2025

Kannappa BO Collection Day 3: अक्षय कुमार की 'कन्नप्पा' ने पहले वीकेंड में पार किया 20 करोड़ का आंकड़ा, जानें तीसरे दिन कितनी हुई कमाई

फिल्म 'कन्नप्पा' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की है. मुकेश कुमार सिंह द्वारा निर्देशित इस माइथोलॉजिकल ड्रामा ने पहले वीकेंड में ही 20 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म ने तीन दिनों में कुल 23.75 करोड़ रुपये की कमाई की, जिसमें रविवार को अकेले 7.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन शामिल है.

social media
Antima Pal

Kannappa Box Office Collection Day 3: विष्णु मांचू की नई फिल्म 'कन्नप्पा' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की है. मुकेश कुमार सिंह द्वारा निर्देशित इस माइथोलॉजिकल ड्रामा ने पहले वीकेंड में ही 20 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म ने तीन दिनों में कुल 23.75 करोड़ रुपये की कमाई की, जिसमें रविवार को अकेले 7.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन शामिल है.

अक्षय कुमार की 'कन्नप्पा' ने पहले वीकेंड में पार किया 20 करोड़ का आंकड़ा

'कन्नप्पा' एक भक्ति-रस से भरी कहानी है, जो भगवान शिव के भक्त कन्नप्पा के जीवन पर आधारित है. विष्णु मांचू ने मुख्य भूमिका निभाई है, जबकि प्रभास, अक्षय कुमार, मोहनलाल और काजल अग्रवाल ने प्रभावशाली कैमियो किए हैं. अक्षय कुमार की यह पहली तेलुगु फिल्म है और प्रभास का रुद्र के रूप में प्रवेश दर्शकों के लिए खास आकर्षण रहा. फिल्म की शूटिंग न्यूजीलैंड के खूबसूरत लोकेशंस पर हुई, जिसने इसकी भव्यता को और बढ़ाया.

रविवार को फिल्म की कमाई में आया उछाल

पहले दिन फिल्म ने 9.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, लेकिन दूसरे दिन इसमें 23% की गिरावट देखी गई और यह 7.15 करोड़ रुपये पर पहुंची. रविवार को फिर से उछाल के साथ 7.25 करोड़ रुपये की कमाई हुई. तेलुगु वर्जन ने सबसे ज्यादा 39.93% ऑक्यूपेंसी दर्ज की, जबकि तमिल में 24.11% और हिंदी में 22.71% दर्शक आए. मलयालम और कन्नड़ संस्करणों में भी फिल्म को ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला.

विष्णु मांचू के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग बनी 'कन्नप्पा'

दर्शकों ने विष्णु मांचू के अभिनय और फिल्म के आखिरी 40 मिनट की जमकर तारीफ की है, खासकर क्लाइमेक्स को भावनात्मक और प्रभावशाली बताया गया. हालांकि कुछ लोगों ने पहले हाफ को धीमा और VFX को औसत माना. फिर भी यह फिल्म विष्णु मांचू के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग बन चुकी है.

200 करोड़ के बजट में बनी फिल्म

'कन्नप्पा' ने काजोल की 'मां' और ब्रैड पिट की 'F1' जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया, लेकिन यह धनुष की 'कुबेरा' और 'हनुमान' के पहले वीकेंड कलेक्शन को पार नहीं कर सकी. फिल्म का बजट 200 करोड़ रुपये बताया जा रहा है और इसे हिट होने के लिए अभी लंबा सफर तय करना है. दर्शकों की सकारात्मक प्रतिक्रिया के साथ यह फिल्म अगले कुछ दिनों में और बेहतर परफॉर्म कर सकती है.