30 साल की उम्र में कल्कि कोचलिन से फिल्ममेकर ने कर दी थी ये बड़ी डिमांड, सुनकर हो गईं थीं परेशान
कल्कि कोचलिन ने एक बार बताया था कि 30 साल की उम्र में एक फिल्ममेकर ने उनसे फेशियल फिलर्स करवाने के लिए कहा था. उन्होंने उस बात को नजरअंदाज कर दिया.
मुंबई: पॉपुलर बॉलीवुड एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन आज यानी 10 जनवरी को अपना जन्मदिन मनाने वाली हैं और दुनिया भर के फैंस ने उन्हें शुभकामनाएं देना शुरू कर दिया है. अपने बोल्ड चॉइस, मजबूत राय और दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाने वाली कल्कि ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक खास जगह बनाई है.
बहुत कम लोग कल्कि कोचलिन को नहीं जानते होंगे. उन्होंने 'ये जवानी है दीवानी' और 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' जैसी हिट फिल्मों में अपनी परफॉर्मेंस से दर्शकों को इम्प्रेस किया है. कमर्शियल सिनेमा के अलावा, वह मीनिंगफुल और एक्सपेरिमेंटल फिल्में करने के लिए भी जानी जाती हैं. उनकी एक्टिंग स्किल्स और ईमानदार पर्सनैलिटी ने उन्हें एक लॉयल फैन बेस दिलाया है.
फेशियल फिलर्स की डिमांड
हालांकि, जब कल्कि 30 साल की थीं तो उन्हें एक फिल्ममेकर से एक अचानक और चौंकाने वाली डिमांड का सामना करना पड़ा. एक्ट्रेस ने खुद एक इंटरव्यू में इस घटना का खुलासा किया. कल्कि ने बताया कि एक बार उनसे अपनी खूबसूरती बढ़ाने के लिए फेशियल फिलर्स करवाने के लिए कहा गया था. हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन इस डिमांड से वह गुस्सा और हैरान थीं.
डिमांड को किया नजरअंदाज
कल्कि ने BBC वर्ल्ड सर्विस पॉडकास्ट 'डियर डॉटर' पर इस अनुभव के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि ऐसी सलाह सुनकर उन्हें असहज और परेशान महसूस हुआ. उस समय, उन्होंने जोरदार रिएक्शन न देने का फैसला किया और इसे अपने कॉन्फिडेंस पर असर नहीं पड़ने दिया. उन्होंने कहा कि चूंकि वह पहले ही 30 साल की हो चुकी थीं, इसलिए उन्होंने उस कमेंट को इग्नोर कर दिया और आगे बढ़ गईं.
हालांकि, कल्कि ने फिल्म इंडस्ट्री में एक अहम मुद्दे पर भी बात की. उन्होंने कहा कि युवा एक्ट्रेसेस को अक्सर परफेक्ट दिखने, जवान बने रहने और अनरियलिस्टिक ब्यूटी स्टैंडर्ड्स को मैच करने का बहुत ज्यादा प्रेशर झेलना पड़ता है. उनके अनुसार, ऐसी डिमांड्स नए लोगों की मेंटल हेल्थ और सेल्फ-एस्टीम पर गहरा असर डाल सकती हैं.
मशहूर फिल्ममेकर से की थी शादी
अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो, कल्कि पहले मशहूर फिल्ममेकर अनुराग कश्यप से शादीशुदा थीं. दोनों ने 2011 में शादी की थी लेकिन 2015 में अलग होने का फैसला किया. अलग होने के बावजूद, कल्कि ने इस दौर को मैच्योरिटी से संभाला और अपने करियर पर फोकस करती रहीं.
2024 में की गाय हर्शबर्ग से शादी
फिर 2024 में कल्कि ने गाय हर्शबर्ग से शादी की. अब वह अपनी जिंदगी के एक खुशहाल दौर का आनंद ले रही हैं अपने पार्टनर और बच्चे के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही हैं. जैसे ही वह 10 जनवरी को अपना जन्मदिन मनाती हैं, फैंस न सिर्फ उनके टैलेंट की बल्कि उनकी ईमानदारी, हिम्मत और आत्मविश्वास की भी तारीफ करते हैं.