menu-icon
India Daily

'आत्माओं की दुनिया में डर का साया', अरबाज खान की पर्दे पर वापसी, 'काल त्रिघोरी' का खौफनाक टीजर आया सामने

इंतजार आखिरकार खत्म हुआ! अरबाज़ खान और मशहूर बंगाली अभिनेत्री रितुपर्णा सेनगुप्ता की फिल्म 'काल त्रिघोरी' का टीज़र रिलीज़ हो गया है. फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज़ होने के बाद से ही प्रशंसक इस आगामी हॉरर थ्रिलर की एक झलक पाने के लिए बेताब थे. अब निर्माताओं ने एक ऐसी दुनिया की खौफनाक झलक रिलीज़ कर दी है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Kaal Trighori Teaser
Courtesy: grab

बॉलीवुड के दिग्गज अरबाज खान एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार हैं. इस बार उनका अंदाज कुछ अलग है – सुपरनैचुरल हॉरर थ्रिलर 'काल त्रिघोरी'. सोमवार को इस फिल्म का टीजर रिलीज हुआ और जैसे ही वीडियो शुरू होता है, स्क्रीन पर चेतावनी फ्लैश हो जाती है: 'यह वीडियो संवेदनशील दर्शकों के लिए नहीं है.' 

यह चेतावनी ही काफी है दर्शकों को उत्साहित करने के लिए काफी है. टीजर में अरबाज की रहस्यमयी हवेली, एक काली बिल्ली की भयावह नजर और प्राचीन भारतीय लोककथाओं के मिथक नजर आते हैं, जो दर्शकों को तीन रातों की श्रापित यात्रा पर ले जाते हैं. फिल्म का नाम 'काल त्रिघोरी' किसी साधारण हॉरर स्टोरी का नहीं लगता है. यह एक ऐसी कथा है जो ब्रह्मांड की रहस्यमयी घटनाओं, सदियों पुरानी किंवदंतियों और अंधेरी भारतीय लोक मान्यताओं को जोड़ती है. 

 'काल त्रिघोरी' का खौफनाक टीजर आया सामने

डायरेक्टर नितिन वैद्य ने इसे लिखा और निर्देशित किया है. कहानी एक दुर्लभ खगोलीय घटना के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां एक सदी पुराना श्राप जाग उठता है. टीजर में दिखाई गई वूडू डॉल, आग की लपटें और भयानक मंत्रों की गूंज दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर देती है. क्या कुछ मिथक सच में हकीकत होते हैं? टैगलाइन 'कुछ मिथक असली होते हैं' ठंडी सिहरन पैदा करती है.

अरबाज खान इस फिल्म में एक रहस्यमयी किरदार निभा रहे हैं, जो हॉरर के साथ-साथ भावनात्मक गहराई भी लाता है. उनके साथ बंगाली सिनेमा की स्टार रितुपर्णा सेनगुप्ता हैं, जो अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों को बांधने वाली हैं. कास्ट में महेश मांजरेकर, आदित्य श्रीवास्तव, राजेश शर्मा और मुग्धा गोडसे जैसे दमदार कलाकार शामिल हैं. प्रोड्यूसर्स शिरीष वैद्य, नितिन घाटलिया और मनसुख तलसानिया ने इसे नवीन प्रोडक्शंस के बैनर तले बनाया है.

टीजर की सिनेमेटोग्राफी और हॉन्टिंग बैकग्राउंड म्यूजिक जंप स्केयर्स से आगे जाकर मनोवैज्ञानिक डर पैदा करता है. फिल्म 14 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.अरबाज ने सोशल मीडिया पर टीजर शेयर करते हुए लिखा, 'तीन रातें, एक श्राप, अनगिनत राज, तैयार हैं आप?' अगर आप हॉरर लवर्स हैं, तो यह फिल्म आपके लिए डर का जबरदस्त डोज लेकर आ रही है.