menu-icon
India Daily

OTT पर कहां देख सकते हैं मलयालम ब्‍लॉकबस्‍टर फिल्‍म 'मंजुम्‍मेल बॉयज'? बॉक्स ऑफिस पर की थी ताबड़तोड़ कमाई

मलयालम ब्‍लॉकबस्‍टर फिल्‍म 'मंजुम्‍मेल बॉयज' ने केरल स्टेट अवॉर्ड्स में बेस्ट फिल्म का अवार्ड हासिल कर लिया है. चलिए जानते हैं कि आप इस फिल्म को कहां देख सकते हैं.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Manjummel Boys on OTT
Courtesy: grab(imdb)

मलयालम सिनेमा की सुपरहिट फिल्म 'मंजुम्मेल बॉयज' को केरल स्टेट अवॉर्ड्स में बेस्ट फिल्म का अवार्ड मिला है. 22 फरवरी 2024 में रिलीज हुई यह सर्वाइवल थ्रिलर ड्रामा उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मलयालम फिल्म बनी. इसने वर्ल्‍डवाइड 237.72 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन किया, अगर आपने अभी तक इस फिल्म को नहीं देखा है तो आप इस फिल्म को डिज्नी+ हॉटस्टार पर आसानी से देख सकते है.

OTT पर कहां देख सकते हैं 'मंजुम्‍मेल बॉयज'?

आप इसे हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ डबिंग में भी देख सकते हैं. फिल्म की कहानी 2006 की एक सच्ची घटना से प्रेरित है. कोडाइकनाल की रहस्यमयी गुंडा गुफा में 11 दोस्त घूमने जाते हैं. मस्ती-मजाक के बीच एक दोस्त सुभाष गहरे गड्ढे में गिर जाता है. बाकी दोस्त उसकी जान बचाने के लिए जिंदगी-मौत की जंग लड़ते हैं. दोस्ती, हिम्मत और इंसानी जज्बे की यह कहानी दर्शकों को अंत तक बांधे रखती है. 55वें केरल राज्य फिल्म पुरस्कार 2024 में धमाकेदार जीत हुई है. 

मलयालम सिनेमा की धमाकेदार फिल्म 'मंजुम्मेल बॉयज' ने सिनेमाघरों में कमाई का ऐसा तूफान लाया कि हर कोई हैरान रह गया. यह फिल्म सिर्फ 20 करोड़ के छोटे बजट में बनी थी, लेकिन देश में इसने 139.65 करोड़ रुपये की नेट कमाई की. यह 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मलयालम फिल्म बनी और अब तक की सबसे सफल मलयालम ब्लॉकबस्टर में से एक है.

बेस्ट फिल्म: मंजुम्मेल बॉयज
  
बेस्ट डायरेक्टर: चिदंबरम एस पोडुवल (मंजुम्मेल बॉयज)  

बेस्ट कैरेक्टर आर्टिस्ट (मेल): सौबिन शाहिर (मंजुम्मेल बॉयज)  

बेस्ट सिनेमेटोग्राफी: शफीन मोहम्मद (मंजुम्मेल बॉयज)
  
बेस्ट लिरिसिस्ट: विष्णु विग्नेश (मंजुम्मेल बॉयज)
  
बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन: मुकेश मूर्ति (मंजुम्मेल बॉयज)  

आज यानी 3 नवंबर 2025 को घोषित पुरस्कारों में मंजुम्मेल बॉयज ने कुल 10 अवॉर्ड जीते. निर्देशक चिदंबरम की यह पहली फिल्म है, जिसने मलयालम सिनेमा को नई ऊंचाई दी. कम बजट में बनी यह फिल्म अब तक की सबसे सफल मलयालम ब्लॉकबस्टर है.