मिलान में आलिया भट्ट का धांसू लुक, गुच्ची में दिखाया ग्लैमर का जलवा!


Babli Rautela
2025/09/24 12:15:14 IST

मिलान में आलिया का जलवा

    आलिया भट्ट ने मिलान फैशन वीक में गुच्ची की स्पेशल स्क्रीनिंग 'द टाइगर' में शानदार उपस्थिति दर्ज की.

Credit: Instagram

आलिया का काला कोट

    आलिया का काला फर कोट, गुच्ची के ला फैमिग्लिया कलेक्शन का हिस्सा, ड्रॉप्ड शोल्डर और गोल्ड चेन के साथ बोल्ड और भव्य था.

Credit: Instagram

साटन ड्रेस का जादू

    कोट के नीचे स्लिंकी साटन मिनी ड्रेस में लेस डिटेलिंग और प्लंजिंग नेकलाइन का शानदार मिश्रण पेश किया.

Credit: Instagram

मोनोग्राम्ड स्टॉकिंग्स की झलक

    आलिया ने गुच्ची के शीयर मोनोग्राम्ड स्टॉकिंग्स के साथ लुक में नयापन जोड़ा, जो कोट के स्लिट से स्टाइलिश अंदाज में दिखे.

Credit: Instagram

ब्लैक हील्स का संतुलन

    ब्लैक हील्स ने आउटफिट को ग्राउंडेड रखा, जिससे बोल्ड लुक में ठाठ और सादगी का तालमेल बना रहा.

Credit: Instagram

मेकअप में ग्लैमर की चमक

    ओस से भरी त्वचा, काजल से सजी आंखें, लाल गाल और न्यूड लिप्स ने आलिया के ग्लैमर को और निखारा.

हेयरस्टाइल का जादू

    स्लीक, मिडिल-पार्टेड ओपन हेयर ने उनके लुक को और प्रभावशाली बनाया, जिससे आउटफिट खुलकर बोल सका.

Credit: Instagram

आलिया का स्टाइल स्टेटमेंट

    आलिया का यह लुक गुच्ची के नए युग का प्रतीक बना, जिसने फैंस को 'क्या यह गुच्ची का नया दौर है?' पूछने पर मजबूर कर दिया.

Credit: Instagram

वैश्विक मंच पर भारतीय चमक

    बॉलीवुड की इस स्टाइल आइकन ने मिलान में साबित किया कि वह वैश्विक फैशन जगत में भी अपनी छाप छोड़ने में माहिर हैं.

Credit: Instagram
More Stories