Budget 2026

54 की उम्र में जॉन अब्राहम के इस लुक को देख फैंस रह गए हक्के-बक्के! एक्टर को पहचानना हुआ मुश्किल

बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम का लेटेस्ट लुक देख फैंस हैरान रह गए है. 54 साल की उम्र में वह काफी उम्रदराज दिख रहे हैं. जिसे देखने के बाद हर कोई शॉक्ड हो रहा है.

x
Antima Pal

मुंबई: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर जॉन अब्राहम ने एक बार फिर सबको हैरान कर दिया है. हाल ही में उनके क्लीन-शेव यानी पूरी तरह दाढ़ी-मूंछ साफ किए हुए नए लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. 54 साल के जॉन को हमेशा रफ-टफ लुक, दाढ़ी और मस्कुलर बॉडी के साथ देखा जाता रहा है, लेकिन इस बार उनका चेहरा पूरी तरह साफ-सुथरा है, बालों में सॉल्ट एंड पेपर कलर है और वे थोड़े दुबले भी नजर आ रहे हैं.

जॉन अब्राहम के इस लुक को देख फैंस रह गए हक्के-बक्के!

ये तस्वीरें जॉन की टीम के साथ ली गई हैं, जहां वे ब्लैक टी-शर्ट में मुस्कुराते हुए पोज दे रहे हैं. कुछ फोटोज में वे टीम मेंबर्स से हाथ मिलाते या हाथ पकड़े दिख रहे हैं. इस नए लुक ने फैंस को झटका दे दिया है. कई लोग पहली नजर में उन्हें पहचान ही नहीं पाए. सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. 

एक फैन ने लिखा- 'ये जॉन अब्राहम हैं? क्या हो गया है यार!' दूसरा बोला- 'चेहरा इतना पतला क्यों लग रहा है, बीमार तो नहीं?' कोई कह रहा है- 'दाढ़ी वापस लगा लो, ये लुक सूट नहीं कर रहा!' जबकि कुछ ने मजाक में कहा- 'ये तो मनी हाइस्ट के बर्लिन लग रहे हैं!' या 'AI फोटो है क्या?' कई फैंस चिंतित भी दिखे, जैसे 'हेल्थ कैसी है जॉन? वेट लॉस क्यों?' लेकिन कुछ ने उनका सपोर्ट किया और कहा कि उम्र के साथ बदलाव आता है, ये फ्रेश लग रहा है. 

लोग पूछ रहे हैं कि क्या ये किसी नई फिल्म के लिए है? रिपोर्ट्स बताती हैं कि जॉन राकेश मारिया की बायोपिक या किसी और प्रोजेक्ट के लिए यह ट्रांसफॉर्मेशन कर सकते हैं, क्योंकि वे अक्सर रोल के लिए लुक चेंज करते हैं. उनकी पिछली फिल्मों जैसे 'धूम', 'पठान' या 'तेहरान' में हमेशा दाढ़ी वाला मर्दाना लुक था. यह बदलाव जॉन के फिटनेस लेवल को भी दिखाता है. वे हमेशा जिम और डाइट पर फोकस करते हैं, लेकिन इस बार फेस ज्यादा शार्प और लीन लग रहा है.