मुंबई: फिल्म 'जवान' के सुपरहिट डायरेक्टर एटली के घर में खुशियों का माहौल छा गया है. वे दूसरी बार पिता बनने वाले हैं. उनकी पत्नी प्रिया मोहन (जिन्हें प्रिया एटली भी कहा जाता है) ने सोशल मीडिया पर इस खुशखबरी को शेयर किया है. यह खबर फैंस और इंडस्ट्री के लिए बेहद खुशी भरी है. एटली और प्रिया ने इंस्टाग्राम पर एक दिल छू लेने वाली पोस्ट शेयर की.
पोस्ट में प्रिया अपने बेबी बंप को सहलाते हुए नजर आ रही हैं. वे एक सुंदर मेहंदी-हरे रंग की ड्रेस में हैं, जबकि एटली उनके साथ मुस्कुराते हुए खड़े हैं. उनके साथ उनका पहला बेटा मीर भी है, जो परिवार की तस्वीरों में बहुत प्यारा लग रहा है. सबसे खास बात यह है कि परिवार के प्यारे पेट्स - बेकी, यूकी, चॉकी, कॉफी और गूफी - भी इन फोटोज में शामिल हैं. ये सभी साथ में लेटे हुए या खेलते हुए दिख रहे हैं, जिससे पूरा माहौल और भी घरेलू और प्यारा हो गया है.
प्रिया ने कैप्शन में लिखा- 'हमारा घर अब और भी आरामदायक होने वाला है, क्योंकि हमारा नया मेंबर आने वाला है. हां हम फिर से प्रेग्नेंट हैं. आपको सभी की दुआएं, प्यार और प्रार्थनाएं चाहिए. प्यार से - एटली, प्रिया, मीर, बेकी, यूकी, चॉकी, कॉफी और गूफी.' यह पोस्ट देखते ही फैंस और सेलेब्स ने बधाइयां देने शुरू कर दीं. कई बॉलीवुड और साउथ स्टार्स जैसे सामंथा रूथ प्रभु, कीर्ति सुरेश, जाह्नवी कपूर आदि ने कमेंट्स में दिल और प्रार्थना के इमोजी के साथ शुभकामनाएं दीं. फैंस भी एटली के परिवार के लिए खुश हैं और उन्हें ढेर सारा प्यार भेज रहे हैं.
बता दें कि एटली और प्रिया की शादी 2014 में हुई थी. उनका पहला बच्चा मीर जनवरी 2023 में पैदा हुआ था. उस समय भी कपल ने सोशल मीडिया पर खुशी शेयर की थी. एटली को 'जवान' के अलावा 'रज्जा रानी', 'थेरी', 'मर्सल' और 'बिगिल' जैसी सुपरहिट फिल्मों के लिए जाना जाता है. 'जवान' में उन्होंने शाहरुख खान को डायरेक्ट किया था, जो बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा चुकी है. अब परिवार में एक नया सदस्य आने वाला है, जिससे उनका घर और भी खुशियों से भर जाएगा. एटली-प्रिया के फैंस इस खबर से बेहद उत्साहित हैं और लगातार बधाई दे रहे हैं.