menu-icon
India Daily

'एकमात्र चीज जो वास्तव में 'अछूत' है..', दलित कहकर मजाक उड़ाने वालों को जान्हवी कपूर के रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया ने दिया मुंहतोड़ जवाब

जान्हवी कपूर के रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया ने सोमवार देर रात एक नेटिजन को करारा जवाब दिया, जब उसने उनके पुराने पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने उन्हें 'दलित' कहा था. अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर यूजर के कमेंट को फिर से शेयर करते हुए लिखा, 'यह वास्तव में दयनीय है कि 2025 में भी इतनी छोटी, पिछड़ी मानसिकता वाले तुम्हारे जैसे लोग होंगे.'

babli
Edited By: Babli Rautela
Shikhar Pahariya
Courtesy: Social Media

Shikhar Pahariya: बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर के रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया ने सोमवार देर रात एक नेटिजन को करारा जवाब दिया, जब उसने उनके पुराने पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने उन्हें 'दलित' कहा था. शिखर, जो आमतौर पर लाइमलाइट से दूर रहते हैं, इस बार खुद को रोक नहीं पाए और नेटिजन के विचारों को 'पिछड़ा' कहा.

यह सब तब शुरू हुआ जब एक नेटिजन ने दिवाली पर शिखर की पोस्ट की हुई तस्वीरों पर कमेंट करते हुए लिखा कि, 'लेकिन तू तो दलित है'. अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर यूजर के कमेंट को फिर से शेयर करते हुए लिखा, 'यह वास्तव में दयनीय है कि 2025 में भी इतनी छोटी, पिछड़ी मानसिकता वाले तुम्हारे जैसे लोग होंगे.'

शिखर पहाड़िया ने ट्रोलर्स की लगाई क्लास

इसके साथ ही अपनी बातों को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने आगे कहा, 'दिवाली प्रकाश, प्रगति और एकता का त्यौहार है - ऐसी सोच जो साफ आपकी सीमित बुद्धि से परे हैं. भारत की ताकत हमेशा इसकी विविधता में रही है, जिसे आप समझने में विफल रहे हैं. शायद अंधेरा फैलाने के बजाय, आपको खुद को शिक्षित करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए, क्योंकि अभी, यहां एकमात्र चीज जो वास्तव में 'अछूत' है, वह है आपकी सोच का स्तर.' 

Shikhar Pahariya
Shikhar Pahariya Instagram

कौन हैं जान्हवी कपूर के रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर

बता दें कि शिखर पूर्व गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे के पोते और एक्ट्रेस स्मृति शिंदे के बेटे हैं. वे वीर पहारिया के भाई हैं, जिन्होंने हाल ही में स्काई फोर्स में अक्षय कुमार के साथ अपना बॉलीवुड डेव्यू किया था.

शिखर और जान्हवी काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं, और एक्ट्रेस के धड़क से बॉलीवुड में डेब्यू करने के बाद उनके रिश्ते में खटास आने के बावजूद, प्रेमी जोड़े फिर से साथ आ गए. हर साल, जान्हवी कपूर अपनी बहन खुशी कपूर औक बॉयफ्रेंड शिखर पहारिया के साथ अपनी मां, दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की जड़ों और मान्यताओं का सम्मान करने के लिए अपनी पारंपरिक तिरुपति यात्रा पर भी जाते हैं. शिखर, जान्हवी के पिता, फिल्म मेकर बोनी कपूर के भी काफी करीब हैं. अक्सर सोशल मीडिया पर शिखर को कपूर फैमिली के साथ देखा जाता है, लेकिन न तो जान्हवी और न ही शिखर ने कभी अपने रिश्ते की पुष्टी की है.