'जन नायकन' का धांसू ट्रेलर आउट, थलापति विजय की आखिरी जंग में बॉबी देओल का खतरनाक विलेन, फैंस को दिखी एनिमल जैसी इंटेंसिटी!
थलपति विजय की फिल्म 'जना नायकन' का ट्रेलर 3 जनवरी को शाम 6:45 बजे रिलीज हो गया है. रिलीज की तारीख, कहानी और सात दमदार एक्शन दृश्यों के बारे में जानने के लिए आगे पढ़ें...
मुंबई: थलापति विजय के फैंस के लिए आज का दिन यादगार बन गया है. उनकी आखिरी फिल्म जन नायकन का ट्रेलर आज 3 जनवरी 2026 को शाम 6:45 बजे रिलीज हो गया. ट्रेलर देखते ही सोशल मीडिया पर तहलका मच गया. यह विजय की 69वीं फिल्म है और उनके एक्टिंग करियर का ग्रैंड फिनाले, क्योंकि इसके बाद वे पूरी तरह अपनी पार्टी तमिलगा वेट्री कझगम के जरिए राजनीति में उतर जाएंगे.
'जन नायकन' का धांसू ट्रेलर आउट
ट्रेलर में विजय का मास अवतार देखने को मिला. वे वेत्री कोंडन नाम के किरदार में हैं – एक पूर्व पुलिस ऑफिसर, जो आम आदमी की तरह दिखता है लेकिन अपराधियों का किंग है. वे एक लड़की को ट्रेनिंग देते हैं और उसे आर्मी में भेजना चाहते हैं, लेकिन बॉबी देओल का खतरनाक विलेन सब कुछ बदल देता है. बॉबी का लुक और डायलॉग्स एनिमल फिल्म की याद दिला रहे हैं – इंटेंस, क्रूर और डरावना. वे विजय को चैलेंज करते हैं कि 30 दिनों में भारत उनके कदमों में होगा. दोनों की टक्कर स्क्रीन पर आग लगाने वाली है.
ट्रेलर में सात जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस का झलक मिली, जो बेहद वायलेंट और हाई-वोल्टेज हैं। विजय की पिछली फिल्म लियो में भी एक्शन की वाहवाही लूटी थी, लेकिन यहां स्केल और बड़ा है. अनिरुद्ध रविचंदर का बैकग्राउंड स्कोर ट्रेलर को और पावरफुल बना रहा है. राजनीतिक टच भी है – विजय का किरदार जनता के लिए लड़ता है, जो उनकी रियल लाइफ पॉलिटिक्स से जुड़ा लगता है.
थलापति विजय की आखिरी जंग में बॉबी देओल का खतरनाक विलेन
फिल्म में पूजा हेगड़े लीड हिरोइन हैं, जबकि मामिथा बाइजू, प्रकाश राज, प्रियमणि, गौतम वासुदेव मेनन और नारायण जैसे स्टार्स सपोर्टिंग रोल में हैं. डायरेक्टर एच. विनोथ हैं, जिन्होंने वलाईम और थुनिवु बनाई हैं. प्रोडक्शन KVN प्रोडक्शंस का है. हाल ही में मलेशिया में फिल्म का ऑडियो लॉन्च हुआ था, जहां लाखों फैंस जुटे. हिंदी गाने "जीये तेरे ही सहारे" का लिरिकल वीडियो भी रिलीज हो चुका है. फिल्म पैन-इंडिया रिलीज होगी और 9 जनवरी 2026 को पोंगल के मौके पर थिएटर्स में आएगी. ट्रेलर रिलीज होते ही #JanaNayaganTrailer ट्रेंडिंग में टॉप पर है. फैंस कह रहे हैं कि यह विजय की अब तक की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर होगी.