'जामताड़ा सीजन 2' फेम एक्टर सचिन चंदवाड़े ने की खुदकुशी, अपार्टमेंट में मिली लाश
'जामताड़ा सीजन 2' के अभिनेता सचिन चंदवाड़े का 25 साल की उम्र में महाराष्ट्र के जलगांव स्थित अपने आवास पर सुसाइड कर ली है. हालांकि उनके इस उठाए गए कदम के पीछे का कारण अभी सामने नहीं आया है.
मराठी सिनेमा और ओटीटी वर्ल्ड में उभरते सितारे सचिन चंदवाड़े के निधन से हर कोई सदमे में है. मात्र 25 साल की उम्र में उन्होंने सुसाइड कर ली. जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के जलगांव जिले के परोला तहसील के उंडीरखेड़ गांव के रहने वाले सचिन के अपार्टमेंट में उनकी लाश मिली. जिसके बाद खुदकुशी की पुष्टि हुई है. उनकी मौत की खबर ने पूरे मनोरंजन जगत को शॉक्ड कर दिया है.
एक होनहार कलाकार के अचानक चले जाने से फैंस और उनके इंडस्ट्री के दोस्त सदमे में हैं. वहीं सचिन के परिवार वालों ने बताया कि हालत बिगड़ने पर उन्हें धुले रेफर कर दिया गया.
'जामताड़ा सीजन 2' फेम एक्टर सचिन चंदवाड़े ने की खुदकुशी
इलाज के दौरान ही उन्होंने दम तोड़ दिया. परोला पुलिस ने 'आकस्मिक मौत' का केस दर्ज किया है, लेकिन सुसाइड के पीछे की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है. जांच जारी है और परिवार ने अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.
सचिन चंदवाड़े मूल रूप से सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे. वह पुणे के एक बड़े आईटी पार्क में जॉब करते थे, लेकिन बचपन से ही एक्टिंग का जुनून उन्हें फिल्मों की ओर खींचता था. इसी शौक ने उन्हें मुंबई और पुणे की मराठी फिल्म इंडस्ट्री में जगह दिलाई. उन्होंने शॉर्ट फिल्म 'विशय क्लोज' में काम किया, जो दर्शकों को पसंद आई.
नेचुरल परफॉर्मेंस ने खूब तारीफ बटोरी
नेटफ्लिक्स की पॉपुलर क्राइम थ्रिलर सीरीज 'जामताड़ा: सीजन 2' में उनका किरदार छोटा था, लेकिन उनकी नेचुरल परफॉर्मेंस ने खूब तारीफ बटोरी. सीरीज में फिशिंग स्कैम्स की दुनिया को दिखाया गया था और सचिन का रोल इसमें यादगार रहा. मौत से महज पांच दिन पहले 19 अक्टूबर को सचिन ने इंस्टाग्राम पर अपनी अपकमिंग मराठी फिल्म 'असुरवन' का मोशन पोस्टर शेयर किया था.
सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं थे एक्टर
उन्होंने लिखा था कि फिल्म जल्द रिलीज होगी और फैंस से सपोर्ट की उम्मीद जताई. सोशल मीडिया पर वह ज्यादा एक्टिव नहीं थे, लेकिन जो पोस्ट करते, वह काम से जुड़ी होतीं. 23 सितंबर 2022 को उन्होंने 'जामताड़ा 2' के सेट से एक फोटो शेयर की थी, जो उनके उत्साह को दिखाती थी.